ETV Bharat / state

Omicron Variant से MP में अलर्ट! अस्पतालों में बढ़ाई गई बिस्तरों की संख्या, विशेषज्ञ बोले-घबराने की जरूरत नहीं

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 5:32 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 5:41 PM IST

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर देशभर में अलर्ट है. ऐसे में मध्यप्रदेश के अस्पतालों में भी बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी गई है. वहीं, मध्य प्रदेश कोविड सलाहकार समिति के सदस्य सत्यप्रकाश दुबे का कहना है कि मध्यप्रदेश में फिलहाल अभी ज्यादा पॉजिटिव नहीं आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को अभी घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन एहतियात के तौर पर सावधानी जरूरी है.

Omicron variant Alert in MP
ओमीक्रोन वेरिएंट से एमपी में अलर्ट
ओमीक्रोन वेरिएंट से एमपी में अलर्ट

भोपाल। ओमीक्रोन का नया वेरिएंट एक्सबीबी 1.16 देश भर में अपना असर दिखाना शुरू कर रहा है (Omicron New Variant xbb-1.16). देश के 6 राज्यों में तो स्थिति बिगड़ती हुई दिख रही है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं देश में एक बार फिर करोना की चौथी लहर तो अपनी दस्तक नहीं दे रही. अगर ऐसा होता है तो लोगों को अभी से ही सावधान रहने की जरूरत है, अन्यथा स्थिति भयावह हो सकती है. वहीं, मध्यप्रदेश में भी इसके अलर्ट का असर देखा जा रहा है. मध्य प्रदेश के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग ने बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सूबे के सभी जिला अस्पतालों को शुरुआती दौर में अलग से कोविड की संभावना को देखते हुए ऑक्सीजन बेड रखने के निर्देश भी दे दिए गए हैं.

अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाने के निर्देश: स्वास्थ मंत्री प्रभु राम चौधरी का कहना है कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के पालन के लिए सभी जिला अस्पतालों को निर्देशित कर दिया गया है. साथ ही टेस्टिंग पर भी जोर देने की बात कही गई है, जो भी कोविड की संभावनाओं से पॉजिटिव नजर आता है, उसकी तुरंत टेस्टिंग के निर्देश भी दिए गए हैं. साथ ही अस्पतालों में बेडों की संख्या अलग से आरक्षित रखने के लिए भी कहा गया है.

MP में 52 एक्टिव केस: इधर मध्य प्रदेश कोविड सलाहकार समिति के सदस्य सत्यप्रकाश दुबे का कहना है कि फिलहाल मध्यप्रदेश में अभी ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि मध्य प्रदेश में अभी 52 ही एक्टिव केस हैं, लेकिन फिर भी लोगों को एहतियात के तौर पर अलर्ट रहने की जरूरत है. क्योंकि नॉर्मल सर्दी जुकाम का वायरस भी लगातार फैल रहा है और ऐसे में यह पता लगाना मुश्किल होता है कि यह नॉर्मल सर्दी जुखाम है या कोविड. लोगों को सलाह दी जाती है कि जहां भी जाएं मास्क लगाकर ही जाएं और कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाएं.

मध्य प्रदेश की स्थिति: मध्यप्रदेश में अभी तक 52 एक्टिव केस हैं. शुक्रवार रात तक नये पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 थी, यह संख्या 243 लोगों की जांच के बाद आयी थी. फिलहाल मध्यप्रदेश में लोग जांच भी कम करा रहे हैं. ऐसे में इसकी संख्या अभी तो कमी है, लेकिन अगर जांचे ज्यादा होती हैं तो निश्चित ही यह संख्या बढ़ सकती है. लेकिन लोगों को सतर्क रहने की भी जरूरत है, क्योकि प्रदेश के पास के कई राज्यों में ओमीक्रोन का नया वेरिएंट चल रहा है.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

इन राज्यों में मिल रहे नए वेरिएंट के मरीज: देश में सबसे ज्यादा नए वेरिएंट के मरीज महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक में मिल रहे हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश के निवासियों को भी सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि इनमें से कई राज्यों की सीमा मध्य प्रदेश से होकर गुजरती है.

MP के बाहर से आने वाले लोगों पर ज्यादा ध्यान: मध्यप्रदेश में इन दिनों कई राष्ट्रीय स्तर के आयोजन भी हो रहे हैं. ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की ज्यादा नजर है. जो भी राज्य के बाहर से लोग आ रहे हैं उनका टेस्ट अधिकतर किया जा रहा है.

ओमीक्रोन वेरिएंट से एमपी में अलर्ट

भोपाल। ओमीक्रोन का नया वेरिएंट एक्सबीबी 1.16 देश भर में अपना असर दिखाना शुरू कर रहा है (Omicron New Variant xbb-1.16). देश के 6 राज्यों में तो स्थिति बिगड़ती हुई दिख रही है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं देश में एक बार फिर करोना की चौथी लहर तो अपनी दस्तक नहीं दे रही. अगर ऐसा होता है तो लोगों को अभी से ही सावधान रहने की जरूरत है, अन्यथा स्थिति भयावह हो सकती है. वहीं, मध्यप्रदेश में भी इसके अलर्ट का असर देखा जा रहा है. मध्य प्रदेश के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग ने बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सूबे के सभी जिला अस्पतालों को शुरुआती दौर में अलग से कोविड की संभावना को देखते हुए ऑक्सीजन बेड रखने के निर्देश भी दे दिए गए हैं.

अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाने के निर्देश: स्वास्थ मंत्री प्रभु राम चौधरी का कहना है कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के पालन के लिए सभी जिला अस्पतालों को निर्देशित कर दिया गया है. साथ ही टेस्टिंग पर भी जोर देने की बात कही गई है, जो भी कोविड की संभावनाओं से पॉजिटिव नजर आता है, उसकी तुरंत टेस्टिंग के निर्देश भी दिए गए हैं. साथ ही अस्पतालों में बेडों की संख्या अलग से आरक्षित रखने के लिए भी कहा गया है.

MP में 52 एक्टिव केस: इधर मध्य प्रदेश कोविड सलाहकार समिति के सदस्य सत्यप्रकाश दुबे का कहना है कि फिलहाल मध्यप्रदेश में अभी ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि मध्य प्रदेश में अभी 52 ही एक्टिव केस हैं, लेकिन फिर भी लोगों को एहतियात के तौर पर अलर्ट रहने की जरूरत है. क्योंकि नॉर्मल सर्दी जुकाम का वायरस भी लगातार फैल रहा है और ऐसे में यह पता लगाना मुश्किल होता है कि यह नॉर्मल सर्दी जुखाम है या कोविड. लोगों को सलाह दी जाती है कि जहां भी जाएं मास्क लगाकर ही जाएं और कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाएं.

मध्य प्रदेश की स्थिति: मध्यप्रदेश में अभी तक 52 एक्टिव केस हैं. शुक्रवार रात तक नये पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 थी, यह संख्या 243 लोगों की जांच के बाद आयी थी. फिलहाल मध्यप्रदेश में लोग जांच भी कम करा रहे हैं. ऐसे में इसकी संख्या अभी तो कमी है, लेकिन अगर जांचे ज्यादा होती हैं तो निश्चित ही यह संख्या बढ़ सकती है. लेकिन लोगों को सतर्क रहने की भी जरूरत है, क्योकि प्रदेश के पास के कई राज्यों में ओमीक्रोन का नया वेरिएंट चल रहा है.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

इन राज्यों में मिल रहे नए वेरिएंट के मरीज: देश में सबसे ज्यादा नए वेरिएंट के मरीज महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक में मिल रहे हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश के निवासियों को भी सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि इनमें से कई राज्यों की सीमा मध्य प्रदेश से होकर गुजरती है.

MP के बाहर से आने वाले लोगों पर ज्यादा ध्यान: मध्यप्रदेश में इन दिनों कई राष्ट्रीय स्तर के आयोजन भी हो रहे हैं. ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की ज्यादा नजर है. जो भी राज्य के बाहर से लोग आ रहे हैं उनका टेस्ट अधिकतर किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 1, 2023, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.