भोपाल। कोरोना के नए म्यूटेंट ओमीक्रोन (Corona new mutant Omicron) ने एक बार फिर लोगों कि चिंताएं बढ़ा दी हैं. साउथ अफ्रीका के बाद अब यह अन्य देशों में भी फैलना शुरू हो गया है. वहीं गत दिवस दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना (corona in south affrica) से जबलपुर आई महिला ने आमजन और सरकार की समस्याएं बढ़ा दीं थीं. महिला के लिए हेल्पलाइन नंबर तक जारी हो गया. हालांकि महिला अब मिल गई है और उसका सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing of Omicron) के लिए भेज दिया गया है. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं. अब मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. पिछले एक हफ्ते में कोरोना के 111 प्रतिशत मामले बढ़े हैं.
8 दिन में ट्रिपल डिजिट तक पहुंच गए आंकड़े
राज्य में जहां एक हफ्ते पहले तक कोरोना के आंकड़े डबल डिजिट में था, आज वह ट्रिपल डिजिट में पहुंच गए हैं. डायरेक्टोरेट ऑफ हेल्थ सर्विसेस मध्य प्रदेश की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को प्रदेश भर में 18 कोरोना के नए संक्रमित मरीज पाए गए. इस तरह कुल मरीजों की संख्या 122 पर पहुंच गई. जबकि ठीक एक सप्ताह पहले 22 नवंबर को 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे और तब टोटल संक्रमितों की संख्या 91 थी. पूरे एक सप्ताह में कोरोना के आंकड़ों में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
प्रदेश में क्यों बढ़ रहे कोरोना केस
मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों का श्रेय लापरवाही को जाता है. शासन द्वारा दी गई ढील का लोगों ने दुरुपयोग किया. बीते एक महीने में कई तरह के Rituals हुए, जिसमें लोग लापरवाही के साथ जमकर भीड़ का हिस्सा बने. इसके अलावा कोरोना के घटते केसों के बीच जिला प्रशासन भी लापरवाह दिखा. प्रशासन को जहां कड़ाई के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना चाहिए था. वहां उसका ढीला रवैया रहा.
एक सप्ताह का कोरोना चार्ट
दिनांक | नए केस | एक्टिव केस |
22 नवंबर | 13 | 91 |
23 | 12 | 90 |
24 | 22 | 104 |
25 | 14 | 102 |
26 | 9 | 103 |
27 | 23 | 112 |
28 | 18 | 122 |
सोर्सः कोविन पोर्टल और एमपी हेल्थ सर्विसेस पोर्टल
24 नवंबर से डबल डिजिट हुए कोरोना केस
23 नवंबर तक कोरोना के मामले डबल डिजिट में चल रहे थे. ऐसे में रोजाना के केस 80 से लेकर 90 तक के बीच रहे, लेकिन 24 नवंबर से एकाएक संक्रमितों की संख्या में बदलाव देखने को मिला. उस दिन एक साथ 22 नए केस आए और डबल डिजिट को क्रॉस करते हुए कोरोना केस 104 पर पहुंच गए. तब से लेकर अभी तक कोरोना के केसों में कोई कमी देखने को नहीं मिली. लगातार आंकड़े बढ़ते गए.
नए म्यूटेंट ने बढ़ाई चिंता
हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या केाविड-19 का नया स्वरूप 'ओमीक्रोन', डेल्टा स्वरूप समेत अन्य स्वरूपों की तुलना में अधिक संक्रामक है और क्या यह अपेक्षाकृत अधिक गंभीर बीमारी का कारण है. इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह स्पष्ट है कि ओमीक्रोन से जुड़े लक्षण अन्य स्वरूपों की तुलना में अलग हैं. इसे बी.1.1.1.529 के नाम से जाना जाता है. वायरस के नये स्वरूप को ओमीक्रॉन (New variant omicron) नाम दिया गया है
दक्षिण अफ्रीका में हुई नए वैरिएंट की पहचान
इस सप्ताह पहली बार इस वेरिएंट की पहचान दक्षिण अफ्रीका में हुई. यह स्ट्रेन बोत्सवाना सहित आसपास के देशों में फैल गया है. यहां पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोग भी इससे संक्रमित हो गए हैं. बोत्सवाना में चार और दक्षिण अफ्रीका में 100 से अधिक मामलों को इस नए वायरस से जोड़कर देखा गया है. इसे 'बोत्सवाना वेरिएंट' भी कहा जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह 30 तरह से उत्परिवर्तित वायरस है.
प्रदेश में कहां ज्यादा बढ़ रहे मामले
राज्य में सबसे ज्यादा मामले इंदौर और राजधानी भोपाल से ही आ रहे हैं. बीते एक हफ्ते में भोपाल (corona case in bhopal) में 41 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. जबकि इंदौर में 49 (corona case in indore) नए संक्रमित मरीज मिले. वहीं अन्य जिलों रायसेन, जबलपुर, नरसिंहपुर, बैतूल और दमोह में एक से लेकर चार मरीज तक संक्रमित मिले. इसमें रायसेन जिला टॉप पर रहा, जहां इंदौर और भापोल के बाद सबसे ज्यादा मरीज मिले.
3 दिन में 13 लाख लोगों ने ली पहली डोज
दिनांक | वैक्सीन |
26 | 4,27,503 |
27 | 6,90,191 |
28 | 1,69,050 |
सोर्सः कोविन पोर्टल और एमपी हेल्थ सर्विसेस पोर्टल
MP Corona Update: लापरवाही न पड़ जाए भारी, 100 के पार कोरोना मरीज, एक हफ्ते में 30 फीसदी उछाल
वैक्सीनेशन से भी नहीं थम रहा कोरोना
ऐसा नहीं है कि प्रदेश में वैक्सीनेशन (vaccination in mp) का कार्य नहीं चल रहा हो. रोजाना लाखों लोगों को कोरोना वैक्सीन लग रही है, इसके बावजूद कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है. अब तक प्रदेश में आठ करोड़ से ज्यादा लोग वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं. हालांकि अभी दूसरी डोज लेने वालों की संख्या कम ही है. रविवार को प्रदेश भर में 1,69,050 लोगों को वैक्सीन लगी और आठ रोगी स्वस्थ होकर घर गए. बीते तीन दिनों में 1,286,744 लोगों की वैक्सीन लगी है.