ETV Bharat / state

राम भक्ति में रमे नरोत्तम मिश्रा, घर पर आयोजित कराया सुंदरकांड का पाठ

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 12:39 PM IST

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर राम मंदिर निर्माण के मौके पर सुंदरकांड का पाठ किया गया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है, इस क्षण का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

bhopal news
सुंदरकांड का पाठ करते गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास के मौके पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर पर भी आज सुंदरकांड पाठ किया गया. नरोत्तम मिश्रा भी राम भक्ति में रमे नजर आए. उन्होंने कहा कि आज का दिन पूरे देश के लिए शुभ है. भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण की अपेक्षा लंबे समये से लोग कर रहे थे.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर हुआ सुंदरकांड का पाठ

नरोत्तम मिश्रा ने देशवासियों को राम मंदिर निर्माण की बधाई देते हुए कहा कि आज खुशी का क्षण है, जिसका जश्न पूरा देश मना रहा है. हम अपने आपको खुशनसीब मानते हैं की हम इस पल के साक्षी बन रहे हैं. इसलिए आज सभी को इस ऐतिहासिक अवसर पर राम भक्ति का लाभ उठाना चाहिए.

केकई और मंथरा हर युग में होती हैं

वहीं कांग्रेस नेताओं की राम भक्ति पर नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि हर युग में केकई और मंथरा होती थी. इसलिए आज के युग में भी ये दोनों हैं. उन्होंने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि दोनों नेता भगवा और तुष्टीकरण की राजनीति कर रह रहे हैं. दोनों जनता को मूर्ख बनाना चाहते हैं. लेकिन आज तक कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह नहीं बताया कि उनकी पार्टी की लाइन क्या है.

भोपाल। अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास के मौके पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर पर भी आज सुंदरकांड पाठ किया गया. नरोत्तम मिश्रा भी राम भक्ति में रमे नजर आए. उन्होंने कहा कि आज का दिन पूरे देश के लिए शुभ है. भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण की अपेक्षा लंबे समये से लोग कर रहे थे.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर हुआ सुंदरकांड का पाठ

नरोत्तम मिश्रा ने देशवासियों को राम मंदिर निर्माण की बधाई देते हुए कहा कि आज खुशी का क्षण है, जिसका जश्न पूरा देश मना रहा है. हम अपने आपको खुशनसीब मानते हैं की हम इस पल के साक्षी बन रहे हैं. इसलिए आज सभी को इस ऐतिहासिक अवसर पर राम भक्ति का लाभ उठाना चाहिए.

केकई और मंथरा हर युग में होती हैं

वहीं कांग्रेस नेताओं की राम भक्ति पर नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि हर युग में केकई और मंथरा होती थी. इसलिए आज के युग में भी ये दोनों हैं. उन्होंने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि दोनों नेता भगवा और तुष्टीकरण की राजनीति कर रह रहे हैं. दोनों जनता को मूर्ख बनाना चाहते हैं. लेकिन आज तक कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह नहीं बताया कि उनकी पार्टी की लाइन क्या है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.