भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने ओबीसी वर्ग का आरक्षण 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी कर दिया है, जिसके चलते पिछड़ा वर्ग समाज ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का सम्मान किया. ओबीसी आरक्षण 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी किया गया है. साथ ही कमलनाथ ने सुभाष यादव को याद करते हुए ओबीसी आरक्षण को न्याय बताया.
प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीसाबंदियों का स्वतन्त्रता दिवस पर सम्मानित नहीं किये जाने को लेकर कहा कि हम शहीदों का सम्मान कर रहे हैं और मीसाबंदियों की जगह अलग है. साथ ही सीएम ने ओबीसी आरक्षण पर कहा कि हमने ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं बल्कि न्याय दिया है.
कमलनाथ ने धारा 370 में बदलाव के मामले में सिंधिया के समर्थन को उनकी निजी राय बताया. साथ ही सरकार के द्वारा फिर से कर्ज लेने पर कमलनाथ ने कहा कि विकास के लिए कर्ज तो लिया ही जाता है. बेहतर वित्तीय प्रबंध से ही सरकार कर्जा लेती है. मध्यप्रदेश की स्थापना के समय से ही कर्ज लिया जा रहा है. इसमें कोई नई बात नहीं है.