भोपाल। भोपाल के विकास खंड बैरसिया की 40 आशा कार्यकर्ताओं को गुरुवार को एनवीबीडीसीपी कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ताओं को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जीका और जापानी इंसेफेलाइटिस बीमारियों से बचाव और उपचार पर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया.
आशा कार्यकर्ताओं को यह प्रशिक्षण जिला मलेरिया कार्यालय से आए एनवीबीडीसीपी सलाहकार रुचि भार्गव, मलेरिया स्पेक्टर रामेश्वर पवार और उर्मिला सिंह द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को ग्राम में बुखार के मरीज की स्लाइड बनाना और आरडीके जांच करने की ट्रेनिंग दी गई.
साथ ही आशाओं से कहा गया कि वह अपने अपने क्षेत्र में प्रचार करें कि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार का बुखार होने पर ग्राम में आशा कार्यकर्ताओं से सलाह लें. प्रशिक्षण शिविर समापन अवसर पर बीपीएम नम्रता कूड़े, बीसीएम प्रवीण मालवीय, सतीश चिडार,अर्जुन ठाकुर, बीपी शर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा.