भोपाल। राजधानी के नर्सिंग रजिस्ट्रार काउंसिल ऑफिस में गार्ड और स्टाफ की दादागिरी का मामला सामने आया है. जिसमें रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे छात्र पर गार्ड ने लात-घूंसों की बरसात कर दी. बताया जा रहा है कि छात्र ने बाथरूम में पानी फेंक दिया था. ये बात वहां खड़े गार्ड को नागवार गुजरी और उसने छात्र की जमकर पिटाई कर दी.
वहीं ये बात भी सामने आई है कि पानी फेंकने पर गार्ड ने छात्र को अपशब्द कहे. जिससे दोनों में बहस हो गई. इस बात पर गार्ड आग-बबूला हो गया. उसने आव देखा ना ताव छात्र को मारने-पीटने लगा. छात्र गुहार लगाता रहा, लेकिन गार्ड ने एक न सुनी. इतना ही नहीं, वहां मौजूद दूसरे कर्मचारी भी गार्ड के साथ मिलकर छात्र को पीटने लगे. छात्र चिल्लाता रहा कि उसने गाली नहीं दी, लेकिन गार्ड और दूसरा स्टाफ उसको ये बोलकर पीटता रहा कि उसने गाली क्यों दी.
गार्ड की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.