भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं भोपाल में आज 13 संदिग्धों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें जीएमसी के वायरोलॉजी लैब का एक लैब टेक्नीशियन भी शामिल है. यह वही लैब है जहां पर कोरोना वायरस के सैंपल की जांच की जाती है.
इसके अलावा एक होम्योपैथी डॉक्टर, एक पुलिसकर्मी और साथ ही एक अन्य पुलिसकर्मी की 13 साल की एक बच्ची भी पॉजिटिव पाई गई है.वहीं शहर के हॉटस्पॉट जहांगीराबाद से भी एक सन्दिग्ध मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी के मुताबिक आज कुल 13 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सभी संक्रमितों की कॉटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है. सभी संक्रमितों को कोविड-19 के लिए चिन्हांकित अस्पताल में भर्ती किया गया है.
आज राजधानी में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 418 पर पहुंच गया है, वहीं अब तक 11 मरीजों की मृत्यु हुई है. साथ ही 136 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए है.