भोपाल। तकरीबन एक साल कोरोना महामारी जंग बीतने के बाद अब देश में कोरोना काल आ गया है. देश के वैज्ञानिकों और संस्थानों ने दिन रात मेहनत कर कोरोना का टीका बनाया, जिसका लंबे समय से लोगों को इतजार था. अब टीका आने के बाद देश भर में 16 जनवरी से प्रथम चरण का टीकाकरण होना है, इसके लिए सभी जगहों पर वैक्सीन का डोज सप्लाई किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के चार महानगरों में वैक्सीन की सप्लाई की जा चुकी है, अब यहां से पूरे रीजन में वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी.
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर से प्रदेश भर के सभी जिलों में वैक्सीन के वितरण होना है, इसके लिए सभी जिलों के लिए डोज की संख्या का निर्धारण कर दिया गया है. सभी जिला प्रशासन भी अपने जिलों में लगने वाले डोज, वैक्सीन के स्टोरेज और ट्रांंसपोटेशन की तैयारी कर ली है. आइयें जाने किस रीजन से किस जिले को कितनी डोज की सप्लाई होनी है.
भोपाल रीजन
राजधानी भोपाल से इस रीजन के हरदा, रायसेन, विदिशा, बैतूल, सीहोर, राजगढ़ और होशंगाबाद में वैक्सीन पहुंचाई जाएगी. जिसके लिए वैक्सीन वैन सम्भागीय वैक्सीन डिपो से रवाना हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा डोज राजधानी भोपाल वहीं सबसे कम डोज हरदा को मिले हैं.
- भोपाल- 36000
- हरदा- 3101
- बैतूल- 10000
- विदिशा- 9900
- होशंगाबाद- 9710
- राजगढ़- 9550
- सीहोर- 8300
- रायसेन- 5790
इंदौर रीजन
इंदौर और उज्जैन संभाग के लिये प्रथम चरण में कुल एक लाख 51 हजार 520 कोविड वैक्सीन डोज प्राप्त हुई. इसमें से इंदौर संभाग को 94 हजार 590 वैक्सीन डोज, वहीं उज्जैन संभाग के जिलों के लिये 56 हजार 930 डोज मिली है. यहां से इस रीजन के जिलों के लिए सीधी सप्लाई की जा रही है.
- इंदौर- 33490
- आलीराजपुर- 6450
- बड़वानी- 8600
- धार- 15740
- झाबुआ- 9340
- खण्डवा- 8050
- खरगोन- 8400
जबलपुर रीजन
जबलपुर से रीवा और शहडोल संभाग में वैक्सीन का डोज भेजा जा रहा है. वैक्सीन की खेप जबलपुर में सबसे ज्यादा और उमरिया सबसे कम दी गई है. अलग-अलग जिलों निर्धारित डोज के हिसाब से इसकी सप्लाई की जा रही है.
- जबलपुर- 28030
- बालाघाट- 9660
- छिंदवाड़ा- 15070
- डिंडौरी- 6590
- कटनी- 8300
- मंडला- 8300
- नरसिंहपुर- 7300
- सिवनी- 9480
- शहडोल- 7940
- उमरिया- 3340
- अनूपपुर- 3960
- रीवा- 14790
- सतना- 13820
- सीधी- 7820
- सिंगरौली- 5710
ग्वालियर रीजन
ग्वालियर से कोरोना वैक्सीन तीन संभाग (ग्वलालियर, चंबल और सागर) के सभी जिलों 13 जिलों के लिए भेजी जा रही है. सबसे पहले निकटस्थ मुरैना, भिंड, शिवरी और सागर के लिए डोज भेजा जा चुका है. यहां से क्रमशः इन जिलों को इस तरह से डोज का वितरण किया जाएगा.
- ग्वालियर- 15360
- सागर- 14220
- छतरपुर- 10320
- मुरैना 9920
- भिंड- 7910
- शिवपुरी- 10230
- दतिया- 5010
- श्योपुर- 4750
- टीकमगढ़- 8010
- गुना- 5530
- अशोकनगर- 4480
- दमोह- 7450
- पन्ना- 6030
कुल मिलाकर प्रदेश भर में वैक्सीन के 5 लाख 6 हजार 500 डोज मिले हैं, जिन्हें लगातार हर जिले में पहुंचाने का काम किया जा रहा है. बता दें के 16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना को मात देने के लिए प्रथम चरण का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.