ETV Bharat / state

मुरैना: कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी, 71 नए मरीज मिले - mp latest news

जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या घट रही है. बुधवार को GRMC की प्राप्त 338 सैंपलों की रिपोर्ट में से 71 मरीज पॉजिटिव मिले हैं.

Corona infection slows down
कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी
author img

By

Published : May 20, 2021, 1:18 PM IST

मुरैना। जिले में पिछले 9 दिनों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम रही है. बुधवार देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में कोरोना सैंपल की कुल 920 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से कुल 71 मरीज पॉजिटिव मिले. इसमें से 9 मरीज ऐसे हैं, जिनकी कोरोना जांच दोबारा पॉजिटिव आई है. 121 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों का आकंड़ा घटकर 477 पर आ गया है.

मुरैना में 71 नए कोरोना मरीज मिले

बुधवार को GRMC की प्राप्त 338 सैंपलों की रिपोर्ट में से 71 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. जिला अस्पताल की एंटीजन 582 सैंपलों की रिपोर्ट में से 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 71 मरीजों में से 9 मरीज ऐसे हैं, जो पहले से संक्रमित हैं, इसलिए नए मरीज 62 ही माने जाएंगे.

तारीखसैंपल रिपोर्ट संक्रमित मरीज
7 मई769134
8 मई684119
9 मई608112
10 मई67585
11 मई68268
12 मई67659
13 मई 103461
14 मई95552
15 मई 99543
16 मई77249
17 मई77031
18 मई94729
19 मई 920
71

जिले में 477 पॉजिटिव मरीज

बुधवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 71 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 7 हजार 892 पर पहुंच गया है, जिसमें से 7 हजार 342 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 477 पर पहुंच गया है. वहीं अभी तक 130 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकारी आंकड़े में अभी भी 73 मौते ही बता रहे हैं.

मुरैना। जिले में पिछले 9 दिनों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम रही है. बुधवार देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में कोरोना सैंपल की कुल 920 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से कुल 71 मरीज पॉजिटिव मिले. इसमें से 9 मरीज ऐसे हैं, जिनकी कोरोना जांच दोबारा पॉजिटिव आई है. 121 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों का आकंड़ा घटकर 477 पर आ गया है.

मुरैना में 71 नए कोरोना मरीज मिले

बुधवार को GRMC की प्राप्त 338 सैंपलों की रिपोर्ट में से 71 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. जिला अस्पताल की एंटीजन 582 सैंपलों की रिपोर्ट में से 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 71 मरीजों में से 9 मरीज ऐसे हैं, जो पहले से संक्रमित हैं, इसलिए नए मरीज 62 ही माने जाएंगे.

तारीखसैंपल रिपोर्ट संक्रमित मरीज
7 मई769134
8 मई684119
9 मई608112
10 मई67585
11 मई68268
12 मई67659
13 मई 103461
14 मई95552
15 मई 99543
16 मई77249
17 मई77031
18 मई94729
19 मई 920
71

जिले में 477 पॉजिटिव मरीज

बुधवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 71 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 7 हजार 892 पर पहुंच गया है, जिसमें से 7 हजार 342 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 477 पर पहुंच गया है. वहीं अभी तक 130 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकारी आंकड़े में अभी भी 73 मौते ही बता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.