भोपाल। बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते छात्र हित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने और कॉलेज बंद करने की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पीसीसी कार्यालय के सामने हवन किया. हवन के जरिए एनएसयूआई ने भगवान से शिवराज सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना (NSUI performed havan for wisdom of Shivraj government) की. एनएसयूआई के प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने बताया कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के चलते संक्रमण की दर में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन प्रदेश सरकार कॉलेज बंद नहीं कर रही है और परीक्षाएं भी ऑफलाइन आयोजित करने की तैयारी में है. इसके खिलाफ एनएसयूआई लामबंद है.
छात्रहित में आंदोलन करेगा एनएसयूआई
एनएसयूआई के प्रदेश समन्वयक रवि परमार का कहना है कि कॉलेज के छात्र प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना कर रहे हैं क्योंकि इन दोनों का रवैया छात्र हित में नहीं है. यदि जल्दी ऑफलाइन परीक्षाओं और कॉलेज बंद करने का निर्णय नहीं लिया गया तो छात्र हित में एनएसयूआई आंदोलन करेगी. 24 घंटे में 1339 नए मरीज सिर्फ राजधानी भोपाल में मिले हैं. भोपाल में सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 22 परसेंट के करीब रहा. जांच में हर पांचवां व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है. भोपाल में अब तक 133869 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 125503 ठीक हो चुके हैं.