भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग ने यूजी कक्षाओं में एडमिशन लेने की आखिरी तारीख को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए आगे बढ़ा दिया है, लगातार छात्रों के द्वारा मांग की जा रही थी कि, तारीख को आगे बढ़ाया जाए. उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए बताया कि, 24 अगस्त तक यूजी कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पंजीयन किए जा सकेंगे.
बता दें कि, इससे पहले पंजीयन की अंतिम तारीख 20 अगस्त रखी गई थी. इसी तरह दस्तावेजों के सत्यापन की अंतिम तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया है. अब 27 अगस्त तक दस्तावेजों का सत्यापन कराया जा सकेगा. उच्च शिक्षा विभाग ने प्रथम चरण में पीजी कक्षाओं के प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन देने के लिए पंजीयन की प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू की थी.
पीजी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए छात्र पंजीयन यूजी द्वितीय वर्ष के प्राप्त अंकों के आधार पर करा सकेंगे. पीजी कक्षा में ऑनलाइन पंजीयन कराने की अंतिम तारीख 28 अगस्त है, जबकि दस्तावेजों के सत्यापन की तारीख 29 अगस्त तय की गई है. अब तक यूजी कक्षा में एडमिशन के लिए 3 लाख 60 हजार छात्रों ने ऑनलाइन पंजीयन करा लिया है, जबकि करीब 3 लाख 20 हजार छात्रों ने दस्तावेजों का सत्यापन भी कराया है.
इसी तरह पीजी कक्षाओं में एडमिशन के लिए अब तक करीब 38 हजार छात्रों ने पंजीयन कराया है, इसमें से दस्तावेजों का सत्यापन 12 हजार छात्रों ने करा लिया है. उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित की जा रही प्रवेश प्रक्रिया का सर्वर लगातार डाउन रहने की वजह से भी थोड़ी दिक्कत आ रही है, गुरुवार को भी काफी देर तक सर्वर डाउन रहा है, जिसकी वजह से प्रवेश प्रक्रिया में काफी विलंब हुआ है.