भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लागू करने को लेकर पूर्ववर्ती शिवराज सरकार द्वारा कैबिनेट में प्रस्ताव कर चुकी है. अब इसको लेकर मध्यप्रदेश विद्युत नियायक आयोग ने इसको लेकर मैकेनिज्म भी तय कर दिया है. तय किया गया है कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर की व्यवस्था लागू करने के साथ ही चार अलग-अलग स्लैब में बिलिंग की व्यवस्था शुरू होगी. इसे टाइम ऑफ द डे नाम दिया गया है. इसमें 24 घंटों को चार स्लैब में बांटा जाएगा. यह सबसे ज्यादा खपत वाले घंटे से लेकर सबसे कम खपत वाले घंटों में होंगे. ज्यादा खपत वाले स्लैब में बिजली जलाने पर उपभोक्ताओं को ज्यादा बिल देना होगा. New system electricity bills MP
टीवी की तरह एडवांस रिचार्ज करना होगा : बिजली की सबसे ज्यादा खपत शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक होती है तो इस दौरान बिजली सबसे महंगी होगी यानी इन 3 घंटों में बिजली जलाने पर सबसे ज्यादा बिजली बिल भरना होगा. जबकि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बिजली की दर सबसे कम होगी. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी जीएस मिश्रा कहते हैं कि विद्युत नियामक आयोग ने स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट के लिए मैकेनिज्म निर्धारित कर दिया है. यह उपभोक्ता और बिजली कंपनियों दोनों के लिए बेहतर होगा. प्रीपेड मीटर की व्यवस्था शुरू होने पर उपभोक्ताओं को टीवी और मोबाइल की तरह बिजली बिल को एडवांस रिचार्ज करना होगा. New system electricity bills MP
ये है गाइडलाइन : उपभोक्ता को विकल्प मिलेगा कि वह प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपयोग करना चाहता है या फिर पोस्ट पेड मीटर. दोनों ही स्थिति में बिल ऑनलाइन ही जनरेट होगा और उसका भुगतान भी ऑनलाइन होगा. हर माह बिजली खपत की जानकारी रिमोट मीटर रीडिंग सिस्टम से अपने आप जेनरेट होकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा. मीटर रीडिंग के लिए कर्मचारी घर-घर नहीं पहुंचेगा. लो बैलेंस होने पर उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल पर इसका मैसेज आएगा. New system electricity bills MP
ALSO READ: |
...तो कट जाएगा कनेक्शन : यदि तय समय में मीटर रिचार्ज नहीं किया तो कनेक्शन अपने आप कट हो जाएगा. बाद में कनेक्शन जुडवाने के लिए बिजली कर्मचारी को बुलाना होगा. कनेक्शन कटने से तीन दिन पहले तक ग्रेस पीरियड दिया जाएगा. मोबाइल रीचार्ज 100 रुपए से कम नहीं होगा. इसके अलावा यदि किसी कारण छह माह तक कनेक्शन को बंद रखा गया तो कनेक्शन स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा. New system electricity bills MP