भोपाल। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी एमपीपीईबी ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए नई तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य में तीन साल बाद पुलिस महकमे में खाली पड़े 4,200 पदों के लिए आवेदन पत्र भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई है. यह भर्ती प्रक्रिया पूर्व में दो बार स्थगित हो चुकी है. हालांकि, अब नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन 16 जनवरी से शुरू होंगे.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी रखी गई है. जबकि संशोधन की तारीख 4 फरवरी तक है. परीक्षा 6 मार्च को है. पूर्व में 08 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया को रोक दिया गया था. जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे सॉफ्टवेयर में प्रमाणपत्र अपलोड करने की सुविधा उपलब्ध नहीं थी. अब सॉफ्टवेयर को अपडेट कर दिया गया है. 16 जनवरी से दोबारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है.
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के लिए 10वीं पास और 08वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. दरअसल, सामान्य, एससी और ओबीसी वर्ग के 10वीं पास अभ्यर्थी इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जबकि, एसटी वर्ग के 08वीं पास अभ्यर्थी इन भर्तियों के लिए आवेदन योग्य हैं. इन रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 से 33 वर्ष के मध्य है.
इन रिक्तियों में से 3,862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं. बता दें कि इन रिक्तियों के लिए अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं पीएमटी के आधार पर होगा. इन रिक्तियों के बारे में विस्तार से जानने के लिए अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ें. इसके अलावा, किसी भी अन्य अपडेट के लिए पीईबी की आधिकारिक वेबसाइट जरूर देखें.