ETV Bharat / state

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी अभिभावकों के लिए बनी मुसीबत का सबब, फीस के लिए भेज रहे नोटिस - प्राइवेट स्कूल में फीस वसूला

लॉकडाउन में भले की जिला प्रशासन ने निजी स्कूलों को अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव नहीं बनाने का आदेश दिया हो, लेकिन प्रायवेट स्कूलों पर इसका कई असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है. भोपाल के एक स्कूल ने फीस जमा नहीं कर पाने पर नोटिस भेज दिया, जिससे परेशान होकर छात्र के परिजनों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है.

Notice sent to parents for fees by private schools
अभिभावकों को फीस के लिए भेजा जा रहा नोटिस
author img

By

Published : May 29, 2020, 10:15 AM IST

Updated : May 29, 2020, 4:32 PM IST

भोपाल। जिला प्रशासन के आदेशों के बाद भी राजधानी के निजी स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. मध्य प्रदेश के तमाम बड़े निजी स्कूल अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बनाते हुए नोटिस भेज रहे हैं. बाल आयोग में फीस की शिकायतों को लेकर 100 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं. कई स्कूलों पर कार्रवाई भी की जा चुकी है. बावजूद इसके यह मामले हर दिन निकल कर सामने आ रहे हैं. ऐसे ही एक प्रायवेट स्कूल की मनमानी से परेशान होकर छात्र के परिजनों ने शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है. जहां ऑनलाइन एक्टिविटीज के नाम पर गर्मियों की छुट्टियों की फीस वसूलने के लिए स्कूल अभिभावकों पर दबाव बना रहा है.

अभिभावक हो रहे परेशान

निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावक परेशान हैं. जिला प्रशासन के आदेशों के बावजूद स्कूलों द्वारा फीस वसूली जा रही है. दरअसल लॉकडाउन के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के लिए नोटिस जारी किया था, जिसमें ट्यूशन फीस के अलावा किसी प्रकार की फीस अभिभावकों से नहीं वसूली जाएगी, लेकिन राजधानी में हर दिन ये मामले सामने आ रहे हैं.

नहीं हो रही सुनवाई

राजधानी के निजी स्कूल द्वारा अभिभावकों को फीस के लिए नोटिस भेजा जा रहा है, जिसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को की गई. इस मामले पर पालक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल विश्वकर्मा ने बताया कि, महासंघ द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सहित सभी अन्य अधिकारियों को स्कूलों की मनमानी को लेकर पत्र लिखा गया है. बावजूद इसके अभिभावकों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

भोपाल। जिला प्रशासन के आदेशों के बाद भी राजधानी के निजी स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. मध्य प्रदेश के तमाम बड़े निजी स्कूल अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बनाते हुए नोटिस भेज रहे हैं. बाल आयोग में फीस की शिकायतों को लेकर 100 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं. कई स्कूलों पर कार्रवाई भी की जा चुकी है. बावजूद इसके यह मामले हर दिन निकल कर सामने आ रहे हैं. ऐसे ही एक प्रायवेट स्कूल की मनमानी से परेशान होकर छात्र के परिजनों ने शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है. जहां ऑनलाइन एक्टिविटीज के नाम पर गर्मियों की छुट्टियों की फीस वसूलने के लिए स्कूल अभिभावकों पर दबाव बना रहा है.

अभिभावक हो रहे परेशान

निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावक परेशान हैं. जिला प्रशासन के आदेशों के बावजूद स्कूलों द्वारा फीस वसूली जा रही है. दरअसल लॉकडाउन के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के लिए नोटिस जारी किया था, जिसमें ट्यूशन फीस के अलावा किसी प्रकार की फीस अभिभावकों से नहीं वसूली जाएगी, लेकिन राजधानी में हर दिन ये मामले सामने आ रहे हैं.

नहीं हो रही सुनवाई

राजधानी के निजी स्कूल द्वारा अभिभावकों को फीस के लिए नोटिस भेजा जा रहा है, जिसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को की गई. इस मामले पर पालक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल विश्वकर्मा ने बताया कि, महासंघ द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सहित सभी अन्य अधिकारियों को स्कूलों की मनमानी को लेकर पत्र लिखा गया है. बावजूद इसके अभिभावकों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

Last Updated : May 29, 2020, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.