भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को चेताया है कि शादी समारोह में दस से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति न दी जाए. सीएम ने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जाए. साथ ही ऑक्सीजन का अपव्यय पर रोक लगाई जाए.
30 तक शादियों पर लगाई गई है रोक
कोरोना की बेतहाशा रफ्तार को लेकर भोपाल और इंदौर में 30 अप्रैल तक शादियों पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. इसके अलावा अन्य सभी सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी रोका गया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में निर्देश दिए हैं कि शादी समारोह में दस लोगों से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति न दी जाए.
ऑक्सीजन के अपव्यय पर लगाई गई रोक
सीएम ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन के आयात को लेकर लगातार कोशिश की जा रही है, लेकिन इसके अपव्यय पर रोक लगाई जानी चाहिए. अधिकारी ऑक्सीजन का ऑडिट भी करें. कई बार मरीजों को जरूरत से ज्यादा ऑक्सीजन दी जा रही है, जबकि लो फ्लो में भी काम चल सकता है.
कोरोना संकट पर CM ने PM मोदी से फोन पर की बात
सीएम ने कहा कि स्टेप डाउन योजना पर भी काम किया जा सकता है. यानी यदि किसी व्यक्ति को आईसीयू की जरूरत नहीं है तो उसे ऑक्सीजन बेड पर लाया जाए. यदि ऑक्सीजन बेड पर है तो सुधार के साथ ही उसे लो फ्लो में ऑक्सीजन दी जाए