ETV Bharat / state

कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस की गैर राजनीतिक किसान महापंचायत - कृषि कानून

नए कृषि कानूनों को लेकर मध्यप्रदेश में गैर राजनीतिक किसान महापंचायत का आयोजन 4 मार्च से किया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 6:55 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 9:00 PM IST

भोपाल। नए कृषि कानूनों को लेकर मध्यप्रदेश में गैर राजनीतिक किसान महापंचायत का आयोजन 4 मार्च से किया जा रहा है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह किसान महापंचायत गैर राजनीतिक होगी. मंदसौर के एक गांव से इसकी शुरुआत की जाएगी. जिसके बाद प्रदेश भर में यह महापंचायत आयोजित की जाएगी. दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस महापंचायत के लिए सपा-बसपा-सीपीआई समेत आम आदमी पार्टी और 26 किसान संगठनों से भी चर्चा की गई है.

दिग्विजय सिंह, सांसद

कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने वाला है कानून

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह तीनों नए कानून केवल कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं. इनसे कॉरपोरेट को 18 लाख करोड़ का फायदा पहुंचेगा. यह कानून केवल कुछ लोगों को लाभ देने के लिए लाए जा रहे हैं. साथ ही महापंचायत के बारे में चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि पंचायत में किसी तरह का टेंट और कुर्सियां नहीं रहेगी. जमीन पर बैठकर ही पंचायत की जाएगी और दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जोड़कर मंच बनाया जाएगा. मंच पर केवल वही व्यक्ति होगा, जो भाषण दे रहा होगा. इसके अलावा किसान पंचायत में खुद ही अपने घरों से भोजन लेकर आएंगे.

लालकिले पर प्रदर्शन प्रायोजित

दिग्विजय सिंह ने कहा कि पिछले 90 दिनों से दिल्ली में किसानों का धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. उन्होंने कहा कि मैं किसानों को बधाई देता हूं. लाल किले पर हुए प्रदर्शन को लेकर दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लाल किले पर सिक्योरिटी लगी रहती है. साथ ही लाल किले पर बड़े-बड़े लोहे के दरवाजे हैं. इसके बावजूद भी लोग वहां पर कैसे पहुंच गए. यह भी जांच का विषय है लगता है कि यह भी प्रायोजित था.

बापू हम शर्मिदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं

हाल ही में हिंदू महासभा के कार्यकर्ता बाबूलाल चौरसिया ने कांग्रेस ज्वाइन की है. जिसे लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा था कि बापू हम शर्मिंदा है. अरुण यादव के ट्वीट को लेकर किए गए सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि बापू हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं. उन्होंने कहा कि इसमें कातिल का आशय विचारधारा से है, साथ ही उन्होंने बाबूलाल चौरसिया को पहचानने से भी इंकार कर दिया. सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि कौन बाबूलाल चौरसिया.

भोपाल। नए कृषि कानूनों को लेकर मध्यप्रदेश में गैर राजनीतिक किसान महापंचायत का आयोजन 4 मार्च से किया जा रहा है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह किसान महापंचायत गैर राजनीतिक होगी. मंदसौर के एक गांव से इसकी शुरुआत की जाएगी. जिसके बाद प्रदेश भर में यह महापंचायत आयोजित की जाएगी. दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस महापंचायत के लिए सपा-बसपा-सीपीआई समेत आम आदमी पार्टी और 26 किसान संगठनों से भी चर्चा की गई है.

दिग्विजय सिंह, सांसद

कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने वाला है कानून

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह तीनों नए कानून केवल कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं. इनसे कॉरपोरेट को 18 लाख करोड़ का फायदा पहुंचेगा. यह कानून केवल कुछ लोगों को लाभ देने के लिए लाए जा रहे हैं. साथ ही महापंचायत के बारे में चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि पंचायत में किसी तरह का टेंट और कुर्सियां नहीं रहेगी. जमीन पर बैठकर ही पंचायत की जाएगी और दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जोड़कर मंच बनाया जाएगा. मंच पर केवल वही व्यक्ति होगा, जो भाषण दे रहा होगा. इसके अलावा किसान पंचायत में खुद ही अपने घरों से भोजन लेकर आएंगे.

लालकिले पर प्रदर्शन प्रायोजित

दिग्विजय सिंह ने कहा कि पिछले 90 दिनों से दिल्ली में किसानों का धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. उन्होंने कहा कि मैं किसानों को बधाई देता हूं. लाल किले पर हुए प्रदर्शन को लेकर दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लाल किले पर सिक्योरिटी लगी रहती है. साथ ही लाल किले पर बड़े-बड़े लोहे के दरवाजे हैं. इसके बावजूद भी लोग वहां पर कैसे पहुंच गए. यह भी जांच का विषय है लगता है कि यह भी प्रायोजित था.

बापू हम शर्मिदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं

हाल ही में हिंदू महासभा के कार्यकर्ता बाबूलाल चौरसिया ने कांग्रेस ज्वाइन की है. जिसे लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा था कि बापू हम शर्मिंदा है. अरुण यादव के ट्वीट को लेकर किए गए सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि बापू हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं. उन्होंने कहा कि इसमें कातिल का आशय विचारधारा से है, साथ ही उन्होंने बाबूलाल चौरसिया को पहचानने से भी इंकार कर दिया. सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि कौन बाबूलाल चौरसिया.

Last Updated : Feb 26, 2021, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.