ETV Bharat / state

12 मई से 3 दिन तक आधे भोपाल में पानी सप्लाई नहीं, कोलार जल प्रदाय में कमिश्निंग का काम चलेगा - कोलार जल प्रदाय में कमिश्निंग का काम चलेगा

पानी सप्लाई की पाइप लाइनों में मरम्मत के कारण भोपाल के कई इलाकों में तीन दिन तक पानी सप्लाई नहीं होगी. लोगों को सुविधा देने के लिए टैंकरों से नगर निगम पानी सप्लाई करेगा. (No water supply in half of Bhopal) (No water supply for 3 days from May 12) (Commissioning work will be in Kolar)

No water supply in half of Bhopal
आधे भोपाल में पानी सप्लाई नहीं
author img

By

Published : May 9, 2022, 1:55 PM IST

भोपाल। यदि आप भोपाल में रहते हैं तो आज से ही से पानी का इंतजाम कर लें. राजधानी भोपाल के कई इलाकों में 12 मई से 3 दिन तक वाटर सप्लाई प्रभावित रहेगी. भोपाल में कोलार जलप्रदाय में एमएस और बीआई पाइप के कमिश्निंग का काम 12 मई से शुरू होगा. इसके चलते भोपाल की करीब 5 लाख से ज्यादा लोगों को पानी नहीं मिलेगा.

टैंकरों से होगी पानी की सप्लाई : नगर निगम ने प्रभावित इलाकों में पानी के टैंकर और अन्य स्रोतों से जल आपूर्ति करने की तैयारी कर ली है. हालांकि इस दौरान नर्मदा, बड़ा तालाब और केरवा डैम से पानी की सप्लाई जारी रहेगी. दरअसल, पाइप की कमिश्निंग से समय-समय पर जल प्रदाय में होने वाले ब्लॉकेज और लीकेज की समस्याओं से लोगों को निजात मिलेगी. पर्याप्त मात्रा में पानी उच्च दबाव के साथ लोगों के घर तक पहुंचेगा.

भोपाल में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, दो आईएएस दंपत्ति के बाद लॉ इंस्टीटूट के 10 छात्र कोरोना संक्रमित

इन इलाकों में होगी दिक्कत : नगर निगम के सूत्रों के अनुसार अरेरा कॉलोनी, हबीबगंज 1100 क्वार्टर , साउथ टीटी नगर, जवाहर चौक, मोती मस्जिद, निशातपुरा, पुराना बस स्टैंड, नेहरू नगर, गोरेगांव, बिशनखेड़ी, शाहपुरा, छावनी, नदीम रोड, लखेरापुरा सहित कई और इलाकों मे पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. (No water supply in half of Bhopal) (No water supply for 3 days from May 12)

(Commissioning work will be in Kolar)

भोपाल। यदि आप भोपाल में रहते हैं तो आज से ही से पानी का इंतजाम कर लें. राजधानी भोपाल के कई इलाकों में 12 मई से 3 दिन तक वाटर सप्लाई प्रभावित रहेगी. भोपाल में कोलार जलप्रदाय में एमएस और बीआई पाइप के कमिश्निंग का काम 12 मई से शुरू होगा. इसके चलते भोपाल की करीब 5 लाख से ज्यादा लोगों को पानी नहीं मिलेगा.

टैंकरों से होगी पानी की सप्लाई : नगर निगम ने प्रभावित इलाकों में पानी के टैंकर और अन्य स्रोतों से जल आपूर्ति करने की तैयारी कर ली है. हालांकि इस दौरान नर्मदा, बड़ा तालाब और केरवा डैम से पानी की सप्लाई जारी रहेगी. दरअसल, पाइप की कमिश्निंग से समय-समय पर जल प्रदाय में होने वाले ब्लॉकेज और लीकेज की समस्याओं से लोगों को निजात मिलेगी. पर्याप्त मात्रा में पानी उच्च दबाव के साथ लोगों के घर तक पहुंचेगा.

भोपाल में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, दो आईएएस दंपत्ति के बाद लॉ इंस्टीटूट के 10 छात्र कोरोना संक्रमित

इन इलाकों में होगी दिक्कत : नगर निगम के सूत्रों के अनुसार अरेरा कॉलोनी, हबीबगंज 1100 क्वार्टर , साउथ टीटी नगर, जवाहर चौक, मोती मस्जिद, निशातपुरा, पुराना बस स्टैंड, नेहरू नगर, गोरेगांव, बिशनखेड़ी, शाहपुरा, छावनी, नदीम रोड, लखेरापुरा सहित कई और इलाकों मे पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. (No water supply in half of Bhopal) (No water supply for 3 days from May 12)

(Commissioning work will be in Kolar)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.