ETV Bharat / state

राहत की खबर : भोपाल सहित कई जिलों में सुधार की स्थिति, शिवपुरी-छिंदवाड़ा में 16 दिनों में नहीं आया नया केस - Health Minister Narottam Mishra

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर एक अच्छी खबर है. पिछले 16 दिनों में शिवपुरी-छिंदवाड़ा से एक भी नया मामला सा्मने नहीं आया है. पढ़िए पूरी खबर..

corona news
कोरोना वायरस से राहत की खबर
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 11:22 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के मामले में भोपाल सहित कई जिलों में स्थिति में सुधार हो रहा है. कई जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो रहे हैं, जबकि कहीं संक्रमण की गति धीमी हो रही है. मंत्रालय में मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवपुरी और छिंदवाड़ा जिले में पिछले 16 दिनों से कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया है.

इसी प्रकार विदिशा जिले में पिछले 11 दिनों में कोई मामला पॉजिटिव नहीं मिला है. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि करंट टाइम क्षेत्रों में अच्छी व्यवस्था की जाए. वहां सोशल डिस्टेंसिंग और भोजन आदि की अच्छी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निर्देश दिए कि नगर के बाहर सभी मंडियों को और विकेंद्रीकृत किया जाए तथा सब्जी ले जाने वाले मेटाडोर और ठेलों की संख्या बढ़ाई जाए.

प्राइवेट हॉस्पिटल नहीं खोले गए तो लाइसेंस होगा रद्द

बैठक में सामने आया कि कई प्राइवेट हॉस्पिटल खोले नहीं जा रहे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यदि कोई निजी हॉस्पिटल ना खुले तो उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाए. मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि कलेक्टर एक टीम बनाकर दिखाएंगे कि निजी हॉस्पिटल खोल रहे हैं या नहीं.

नियमित ऋण को लेकर सीएम ने दिए निर्देश

बैठक में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि उपार्जन में कुछ जिलों में वर्ष 2019-20 के किसानों के ऋण की राशि के अलावा उनके अंदर ऋण की राशि भी काटी जा रही है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि किसानों के वर्ष 2019-20 के नियमित ऋण की 50% राशि के अलावा अन्य कोई राशि ना काटी जाए.

भोपाल। कोरोना संक्रमण के मामले में भोपाल सहित कई जिलों में स्थिति में सुधार हो रहा है. कई जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो रहे हैं, जबकि कहीं संक्रमण की गति धीमी हो रही है. मंत्रालय में मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवपुरी और छिंदवाड़ा जिले में पिछले 16 दिनों से कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया है.

इसी प्रकार विदिशा जिले में पिछले 11 दिनों में कोई मामला पॉजिटिव नहीं मिला है. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि करंट टाइम क्षेत्रों में अच्छी व्यवस्था की जाए. वहां सोशल डिस्टेंसिंग और भोजन आदि की अच्छी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निर्देश दिए कि नगर के बाहर सभी मंडियों को और विकेंद्रीकृत किया जाए तथा सब्जी ले जाने वाले मेटाडोर और ठेलों की संख्या बढ़ाई जाए.

प्राइवेट हॉस्पिटल नहीं खोले गए तो लाइसेंस होगा रद्द

बैठक में सामने आया कि कई प्राइवेट हॉस्पिटल खोले नहीं जा रहे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यदि कोई निजी हॉस्पिटल ना खुले तो उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाए. मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि कलेक्टर एक टीम बनाकर दिखाएंगे कि निजी हॉस्पिटल खोल रहे हैं या नहीं.

नियमित ऋण को लेकर सीएम ने दिए निर्देश

बैठक में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि उपार्जन में कुछ जिलों में वर्ष 2019-20 के किसानों के ऋण की राशि के अलावा उनके अंदर ऋण की राशि भी काटी जा रही है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि किसानों के वर्ष 2019-20 के नियमित ऋण की 50% राशि के अलावा अन्य कोई राशि ना काटी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.