भोपाल। मनुआ भान टेकरी पर 6 महीने पहले नाबालिग से रेप और हत्या के मामले में डीएनए रिपोर्ट ना आने को लेकर डीआईजी ने जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. गोविंद सिंह से मुलाकात कर उन्हें तथ्यों से अवगत कराया. डीआईजी के मुताबिक डीएनए की पहली रिपोर्ट में विरोधाभास होने की वजह से दिल्ली फॉरेंसिक लैब से भी जांच कराई गई है. रिपोर्ट को लेकर पिछले दिनों भोपाल पुलिस ने दिल्ली रिमाइंडर भी भेजा है.
डीआईजी इरशाद वली के मुताबिक दिल्ली फॉरेंसिक लैब में देशभर से जांच के लिए सैंपल पहुंचते हैं, इसी वजह से रिपोर्ट मिलने में देर हुई है. जिसे लेकर उन्होंने पिछले दिनों दिल्ली पत्र भेजकर रिपोर्ट जल्द भेजने का अनुरोध किया है.
गौरतलब है कि अप्रैल में राजधानी के कोई फिजा इलाके की आठवीं कक्षा की 13 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहचान छुपाने के लिए चेहरे को भी पत्थर से कुचल दिया था. घटना उस वक्त हुई थी जब छात्रा अपनी नाबालिग बुआ और उसके दोस्तों के साथ घूमने मनुआ भान की टेकरी गई थी.