ETV Bharat / state

MP BOARD : 10वीं और 12वीं के परीक्षा पैटर्न में नहीं होगा बदलाव - भोपाल न्यूज

स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा पैटर्न में किए गए बदलाव को निरस्त कर दिया है. अब एमपी बोर्ड की परीक्षाएं पुराने पैटर्न पर ही आयोजित की जाएगी.

Board of Secondary Education
माध्यमिक शिक्षा मंडल
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 1:42 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 1:52 PM IST

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की होने वाली परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए है. अब एमपी बोर्ड की परीक्षा अब पूराने पैटर्न पर ही आयोजित की जाएगी. परीक्षा पैटर्न में पिछले महीने हुए सभी बदलाव के निर्देशों को शासन ने निरस्त कर दिया है. अब दोनों कक्षाओं की परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही आयोजित की जाएगी.

पुराने पैटर्न से होगी परीक्षा
कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पिछले दिनों परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया था. मंडल ने ब्लू प्रिंट, मूल्यांकन पद्धति और प्रश्न पत्र प्रिंट कराने की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया था. परीक्षा से ठीक पहले होने वाले इस बदलाव से करीब 18 लाख विद्यार्थी प्रभावित हो रहे थे. जिसके देखते हुए राज्य शासन ने विशेष अधिकार की धारा 9 का इस्तेमाल करते हुए मंडल द्वारा किये गए बदलाव को निरस्त कर दिया है.

Exam pattern will not change
परीक्षा पैटर्न में नहीं होगा बदलाव
राज्य शासन ने निरस्त किये पुराने बदलावशासन के आदेशों के मुताबिक अब कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पुराने पैटर्न पर ही आयोजित की जाएंगी. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते शैक्षणिक सत्र प्रभावित हुआ है. छात्रों का सिलेबस कंप्लीट नहीं हो पाया है. ऐसे में नए पैटर्न पर परीक्षा कराना ठीक नहीं होगा.माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह किया था बदलाव

कोरोना महामारी का असर बच्चों की पढ़ाई पड़ा था. जिसे देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार बोर्ड की परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया था. बदलाव के तहत इस बार छात्रों को OMR शीट में उत्तर देना था. इसके अलावा मंडल ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की व्यवस्था भी बदली थी. बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में किए गए बदलाव के तहत परीक्षा में छात्रों को 30 प्रश्नों के उत्तर वस्तुनिष्ठ रूप में देना होता. इस प्रश्नों के जवाब OMR शीट के जरीए देना था. साथ ही 20 प्रश्नों के उत्तर छात्रों को उत्तर पुस्तिका में सीमीत शब्दों में लिखना था. यह पहली बार था जब बोर्ड की परीक्षा में छात्र प्रश्नों के उत्तर OMR शीट के माध्यम से देते.

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की होने वाली परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए है. अब एमपी बोर्ड की परीक्षा अब पूराने पैटर्न पर ही आयोजित की जाएगी. परीक्षा पैटर्न में पिछले महीने हुए सभी बदलाव के निर्देशों को शासन ने निरस्त कर दिया है. अब दोनों कक्षाओं की परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही आयोजित की जाएगी.

पुराने पैटर्न से होगी परीक्षा
कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पिछले दिनों परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया था. मंडल ने ब्लू प्रिंट, मूल्यांकन पद्धति और प्रश्न पत्र प्रिंट कराने की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया था. परीक्षा से ठीक पहले होने वाले इस बदलाव से करीब 18 लाख विद्यार्थी प्रभावित हो रहे थे. जिसके देखते हुए राज्य शासन ने विशेष अधिकार की धारा 9 का इस्तेमाल करते हुए मंडल द्वारा किये गए बदलाव को निरस्त कर दिया है.

Exam pattern will not change
परीक्षा पैटर्न में नहीं होगा बदलाव
राज्य शासन ने निरस्त किये पुराने बदलावशासन के आदेशों के मुताबिक अब कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पुराने पैटर्न पर ही आयोजित की जाएंगी. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते शैक्षणिक सत्र प्रभावित हुआ है. छात्रों का सिलेबस कंप्लीट नहीं हो पाया है. ऐसे में नए पैटर्न पर परीक्षा कराना ठीक नहीं होगा.माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह किया था बदलाव

कोरोना महामारी का असर बच्चों की पढ़ाई पड़ा था. जिसे देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार बोर्ड की परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया था. बदलाव के तहत इस बार छात्रों को OMR शीट में उत्तर देना था. इसके अलावा मंडल ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की व्यवस्था भी बदली थी. बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में किए गए बदलाव के तहत परीक्षा में छात्रों को 30 प्रश्नों के उत्तर वस्तुनिष्ठ रूप में देना होता. इस प्रश्नों के जवाब OMR शीट के जरीए देना था. साथ ही 20 प्रश्नों के उत्तर छात्रों को उत्तर पुस्तिका में सीमीत शब्दों में लिखना था. यह पहली बार था जब बोर्ड की परीक्षा में छात्र प्रश्नों के उत्तर OMR शीट के माध्यम से देते.

Last Updated : Feb 5, 2021, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.