भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. यही कारण है कि जिन इलाकों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या ज्यादा है, उन्हें कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इसके साथ ही कोलार क्षेत्र में ज्यादा प्रतिशत में मरीजों की संख्या सामने आ रही है. इसके लिहाज से प्रशासन ने उक्त स्थान पर 9 दिन का लॉकडाउन लगाया है.
कोलार में आज शाम से 9 दिन का लॉकडाउन
भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं मौतों का आंकड़ा 20 से 30 प्रतिदिन सामने आ रहा है. सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या कोलार क्षेत्र से सामने आ रही है, जिसके चलते प्रशासन ने फैसला लिया कि पूरे क्षेत्र में 9 दिन का लॉकडाउन लगाया जाएगा. यह लॉकडाउन आज शुक्रवार शाम 6 बजे से शुरू होगा, जो 19 अप्रैल तक चलेगा.
कोरोना के खिलाफ जंग! आधे भोपाल में शाम से तालाबंदी, जानें कहां कितनी पाबंदी?
इसके साथ ही सरकार ने प्रदेश के सभी शहरों में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है, ताकि बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकें.