ETV Bharat / state

मंत्री गोविंद सिंह के खिलाफ जांच के लिए NGT ने बनाई कमेटी, कांग्रेस ने की बर्खास्तगी की मांग - भोपाल न्यूज

परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सागर जिले में खदानों पर अवैध कब्जे के मामले में एनजीटी ने 6 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. इसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.

File photo
फाइल फोटो
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 11:37 AM IST

भोपाल। कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल सागर जिले में खदानों पर अवैध कब्जे के मामले में एनजीटी में लगाई गई याचिका पर 6 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. इसको लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि, 'एनजीटी के इस फैसले से साफ हो जाता है कि, मंत्री गोविंद सिंह ने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया है. इसलिए उनको मंत्रिमंडल में रहने का कोई अधिकार नहीं है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए'.

Minister Govind Singh
मंत्री गोविंद सिंह

मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने बताया है कि, गोविंद सिंह राजपूत और उनके परिजनों द्वारा अवैध रूप से जया ठाकुर की खदानों पर कब्जा कर लिया था, इसको लेकर कोर्ट ने जिला कलेक्टर को आदेश किया था कि, पूरी खदानों की नाप करके यथास्थिति कोर्ट में पेश करें. कोर्ट के निर्देशों के बाद न्यायालय में रिपोर्ट पेश नहीं की गई, तो एनजीटी में फिर एक याचिका लगाई गई थी. जिस पर एनजीटी ने जांच कमेटी गठित कर दी है.

Surendra Choudhary
सुरेंद्र चौधरी

सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि, मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के मंत्री के खिलाफ इस तरह के आदेश आना, अपने आप में सिद्ध करता है कि, सरकारी मशीनरी का मंत्री के द्वारा बेजा इस्तेमाल किया गया है. वहीं कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई पेश नहीं की गई है. इस तरीके से सीधे तौर पर न्यायालय के आदेशों की अवहेलना हो रही है और निर्दोषों को सरकारी मशीनरी द्वारा पीड़ित किया जा रहा है.

भोपाल। कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल सागर जिले में खदानों पर अवैध कब्जे के मामले में एनजीटी में लगाई गई याचिका पर 6 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. इसको लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि, 'एनजीटी के इस फैसले से साफ हो जाता है कि, मंत्री गोविंद सिंह ने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया है. इसलिए उनको मंत्रिमंडल में रहने का कोई अधिकार नहीं है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए'.

Minister Govind Singh
मंत्री गोविंद सिंह

मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने बताया है कि, गोविंद सिंह राजपूत और उनके परिजनों द्वारा अवैध रूप से जया ठाकुर की खदानों पर कब्जा कर लिया था, इसको लेकर कोर्ट ने जिला कलेक्टर को आदेश किया था कि, पूरी खदानों की नाप करके यथास्थिति कोर्ट में पेश करें. कोर्ट के निर्देशों के बाद न्यायालय में रिपोर्ट पेश नहीं की गई, तो एनजीटी में फिर एक याचिका लगाई गई थी. जिस पर एनजीटी ने जांच कमेटी गठित कर दी है.

Surendra Choudhary
सुरेंद्र चौधरी

सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि, मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के मंत्री के खिलाफ इस तरह के आदेश आना, अपने आप में सिद्ध करता है कि, सरकारी मशीनरी का मंत्री के द्वारा बेजा इस्तेमाल किया गया है. वहीं कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई पेश नहीं की गई है. इस तरीके से सीधे तौर पर न्यायालय के आदेशों की अवहेलना हो रही है और निर्दोषों को सरकारी मशीनरी द्वारा पीड़ित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.