भोपाल| भोपाल के टीटी नगर में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा के विरोध में दायर याचिका की सुनवाई टल गई है. अब इस मामले की सुनवाई 18 मार्च को होगी. जिसके चलते सराकार को जवाब देने के लिए और समय मिल गया है.
दरअसल अर्जुन सिंह की प्रतिमा इस प्रतिमा टीटी नगर के पेट्रोल पंप के सामने बने चौराहे में स्थापित करने के विरोध में जबलपुर के अधिवक्ता गिरीश जैन ने याचिका दायर की है. जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए दलील दी है कि सड़क किनारे या चौराहों पर एवं सरकारी जगह पर नेताओं की प्रतिमा लगाना प्रतिबंधित है. इसके बावजूद अर्जुन सिंह की प्रतिमा मुख्य चौराहे पर क्यों लगाई जा रही है.
जहां अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाई गई है, वहां तीन साल पहले चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति हुआ करती थी. जिसे स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के चलते नगर निगम ने सड़क के किनारे विस्थापित कर दिया. लेकिन अब नई सरकार आने के बाद वहीं पर अर्जुन सिंह की प्रतिमा स्थापित कर दी गई. जिसका जमकर विरोध हो रहा है. जिसके चलते हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई है.
हालांकि अर्जुन सिंह के पुत्र और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह कह चुके हैं कि वे अपने पिता की मूर्ति को लेकर किसी प्रकार का विवाद नहीं चाहते हैं. जहां विवाद न हो, वहां मूर्ति लगाई जाय.