1. जारी है नर्सों की हड़ताल
आज भी एमपी में नर्सों की हड़ताल जारी रहेगी, अपनी मांगों को लेकर नर्सों का चरणबद्ध आंदोलन जारी है. प्रदेश में नर्सों की कमी है जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर असर हो रहा है.
![जारी है नर्सों की हड़ताल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12113985_nurse.png)
2. भाजयुमो कर सकती है दिग्गी के खिलाफ प्रदर्शन
दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तानी पत्रकार से कहा है कि सत्ता में आए तो आर्टिकल 370 बहाल करेंगे, बहाल वाले बयान पर सियासत जारी है. आज विरोध में जगह- जगह भाजयुमो प्रदर्शन कर सकती है. साथ ही FIR कराने को लेकर भाजयुमो रणनीति तैयार कर रही है.
![भाजयुमो कर सकती है दिग्गी के खिलाफ प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12113985_bjym2.jpg)
3. आज ग्रीष्मकालीन अवकाश पर सरकार दे सकती है निर्देश
कोरोना को लेकर सरकार ने 8वीं कक्षा तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की थी, आज 13 जून को ग्रीष्मकालीन अवकाश का आखिरी दिन है. प्रदेश सरकार अवकाश को लेकर अहम निर्णय ले सकती है.
![आज ग्रीष्मकालीन अवकाश पर सरकार दे सकती है निर्देश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12113985_school.jpg)
4. आज दिल्ली पहुंचेगा यशवंत सोनी का पार्थिव शरीर
श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के प्रयासों से ही यशवंत सोनी का पार्थिव शरीर रविवार को यानि आज भारत पहुंचेगा.बता दें कि पन्ना जिले की तहसील अजयगढ़ के ग्राम धर्मपुर के यशवंत सोनी रूस में रहकर हीरा मिस्त्री का काम कर रहे थे, वहां पर उनका कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था. लेकिन उनकी पार्थिव देह परिवार यहां नहीं ला पा रहा था. जिसके बाद श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के प्रयासों से आज यशवंत का पार्थिव शरीर आज दिल्ली पहुंचेगा, जहां उनके परिजनों को शव सौंपा जाएगा.
![आज दिल्ली पहुंचेगा यशवंत सोनी का पार्थिव शरीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12113985_mantribrijendra.jpg)
5. IIM Indore में दो दीक्षांत समारोह
IIM Indore में दो दीक्षांत समारोह का आयोजन आज है. बता दें कि IIM Indore के इतिहास में पहली बार आज एक साथ दो दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा.
![IIM Indore में दो दीक्षांत समारोह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12113985_iim.jpg)
6. एमपी में बरस सकते हैं बदरा
एमपी में मानसून की दस्तक के बाद आज कई जिलों में बारिश के आसार हैं. प्रदेश के जिलों में गरज चमक के साथ बदरा बरस सकते हैं
![एमपी में बरस सकते हैं बदरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12113985_monsoon.jpg)
7. G7 में वर्चुअली शामिल होंगे पीएम मोदी
G7 समिट जारी है. आज ब्रिटेन के कॉर्नवाल में चल रही G7 समिट में प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली शामिल होंगे
![G7 में वर्चुअली शामिल होंगे पीएम मोदी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12113985_modig7.jpg)
8. राजस्थान में आज से 2 दर्जन ट्रेनें होंगी शुरू
राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर से राहत के बाद राहत की खबर है. राजस्थान में रेलवे ने अपने यात्रियों के लिये राहत भरी घोषणा की है. अब 13 जून से 2 दर्जन ट्रेन शुरू होने जा रही हैं, ये सभी ट्रेनें कोटा रेल मंडल से होकर गुजरेंगी
![राजस्थान में आज से 2 दर्जन ट्रेनें होंगी शुरू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12113985_tren.jpg)
9. महाराणा प्रताप जयंती आज
महाराणा प्रताप का जन्म सोलहवीं शताब्दी में राजस्थान में हुआ था. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार उनका जन्म 9 मई, 1540 को कुंभलगढ़ में हुआ था, इस दिन ज्येष्ठ मास की तृतीया तिथि थी, इसलिए हिंदी पंचांग के अनुसार महाराणा प्रताप जयंती 13 जून को मनाई जाती है. यह महाराणा प्रताप की 481वीं जयंति है. महाराणा प्रताप ने कई बार अकबर के साथ लड़ाई लड़ी. उन्हें महल छोड़कर जंगलों में रहना पड़ा. उनका पूरा जीवन संघर्ष में ही कट गया, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी.
![महाराणा प्रताप जयंती आज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12113985_maharana.jpg)
10. दिशा पाटनी का जन्मदिन आज
मशहूर अभिनेत्री दिशा पाटनी का आज जन्मदिन है. उनके जन्मदिन पर उनके हजारों फैन उन्हे बर्थ डे विश कर रहे हैं
![दिशा पाटनी का जन्मदिन आज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12113985_dishapatni.jpg)