ETV Bharat / state

आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर - आज की बड़ी खबरें

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास. कोरोना पर क्या है तैयारी. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

newstoday till 12 june 2021
आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 6:48 AM IST

1. सीएम शिवराज का बीना और बुदनी दौरा आज

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सागर के बीना और सीहोर के बुदनी दौरे पर रहेंगे. बता दें कि सीएम बीना में रिफाइनरी की ऑक्सीजन पर आधारित कोविड अस्पताल का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद सीएम बीना से दोपहर डेढ़ बजे बुधनी के लिए रवाना होंगे और दोपहर 2.20 बजे बुधनी पहुंचने के बाद सीएम यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और शाम 4 बजे सीएम बुदनी से हलिकॉप्टर से राजधानी भोपाल वापस लौटेंगे

newstoday-till-12-june-2021
सीएम शिवराज का बीना और बुदनी दौरा आज

2. कोरोना को लेकर भेल में मजदूरों की अहम बैठक आज

भोपाल में आज भेल में मजदूरों की अहम बैठक होगी. बता दें कि भेल में मजदूर संघों की Corona को लेकर महत्वपूर्ण बैठक है. Corona से हुई भेल कर्मियों की मौत के बाद की स्थितियों परी चर्चा की जाएगी.

newstoday-till-12-june-2021
कोरोना को लेकर भेल में मजदूरों की अहम बैठक आज

3. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस आज

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) आज है. बता दें कि हजारों बच्चे मजदूरी करने को मजबूर हैं, सरकारें बच्चों को मजदूरी से रोकने के लिए तरह तरह के प्रयास लगातार कर रही हैं और बाल श्रम को रोकने के लिए दावे भी करती हैं लेकिन फिर भी बाल मजदूरी का न रुकना एक बड़ी समस्या है. बता दें कि इस विश्व बाल श्रम निषेध दिवस को मनाया जाता है ताकि चाइल्ड लेबर समस्या को कम किया जा सके. इस दिन सभी बड़े अधिकारी एक मीटिंग करते हैं, और इस समस्या का निवारण खोजने की कोशिश करते हैं.

newstoday-till-12-june-2021
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस आज

4.आज एमपी के कई जिलों में हो सकती है बारिश

एमपी में मानसून की दस्तक के बाद शुक्रवार को राजधानी समेत कई संभागों में जमकर बारिश हुई. वहीं मानसून धीर-धीरे आगे बढ़ रहा है. आज भी प्रदेश के जबलपुर, शहडोल, होशंगाबाद संभाग के जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है

newstoday-till-12-june-2021
आज एमपी के कई जिलों में हो सकती है बारिश

5. आज से विदेश यात्रा करने वालों को लगेगी वैक्सीन

विदेश यात्रा करने वालों को सरकार के साथ इंदौर प्रशासन ने राहत दी है. बता दें कि विदेश यात्रा करने वालों को 28 दिन में ही दूसरा डोज लगेगा. आज से विदेश यात्रा पर जाने वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसे लेकर इंदौर जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है.

newstoday-till-12-june-2021
आज से विदेश यात्रा करने वालों को लगेगी वैक्सीन

6. आज से सागर में खुलेंगी सभी दुकानें

सागर के लोगों और व्यापारियों को प्रशासन ने बड़ी राहत दी है. बता दें कि जिले में लेफ्ट और राइट फॉर्मूले को खत्म कर दिया गया है. आज से सभी दुकानें खुलेंगी. प्रशासन के इस फैसले से व्यापारी वर्ग खुश है. वहीं इस फैसले से आम लोगों को भी राहत मिलेगी. लोग जरुरत का सामान अब हर रोज खरीद सकेंगे.

newstoday-till-12-june-2021
आज से सागर में खुलेंगी सभी दुकानें

7.आज से इंदौर अनलॉक

इंदौर में कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई के बाद संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में आते ही प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर को आज से अनलॉक किया जा रहा है, लंबे इंतजार के बाद यहां व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हो सकेंगी. वहीं शैक्षणिक गतिविधियों के साथ कोचिंग को भी अनलॉक किया जा रहा है. क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. हालांकि सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मेले और मनोरंजन आदि को अभी भी प्रतिबंधित रखा गया है.

newstoday-till-12-june-2021
आज से इंदौर अनलॉक

8. आज G7 की बैठक को पीएम मोदी करेंगे संबोधित

G7 की बैठक को पीएम नरेंद्र मोदी आज संबोधित करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी G7 की बैठक में आज और कल भाग लेंगे

newstoday-till-12-june-2021
G7 की बैठक को पीएम मोदी करेंगे संबोधित

9. GST काउंसिल की बैठक आज

GST काउंसिल की आज बैठक होगी. और कई अहम निर्णय बैठक में लिये जा सकता है. आज ये फैसला भी हो सकता है कि कोरोना वैक्सीन आदि पर कितना टैक्स लगे.

newstoday-till-12-june-2021
GST काउंसिल की बैठक आज

10. विदेश मंत्री का केन्या दौरा

विदेश मंत्री एस जयशंकर आज से केन्या के दौरे पर जा रहे हैं. विदेश मंत्री केन्या के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. केन्या दौरे के दौरान कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

newstoday-till-12-june-2021
विदेश मंत्री का केन्या दौरा

1. सीएम शिवराज का बीना और बुदनी दौरा आज

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सागर के बीना और सीहोर के बुदनी दौरे पर रहेंगे. बता दें कि सीएम बीना में रिफाइनरी की ऑक्सीजन पर आधारित कोविड अस्पताल का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद सीएम बीना से दोपहर डेढ़ बजे बुधनी के लिए रवाना होंगे और दोपहर 2.20 बजे बुधनी पहुंचने के बाद सीएम यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और शाम 4 बजे सीएम बुदनी से हलिकॉप्टर से राजधानी भोपाल वापस लौटेंगे

newstoday-till-12-june-2021
सीएम शिवराज का बीना और बुदनी दौरा आज

2. कोरोना को लेकर भेल में मजदूरों की अहम बैठक आज

भोपाल में आज भेल में मजदूरों की अहम बैठक होगी. बता दें कि भेल में मजदूर संघों की Corona को लेकर महत्वपूर्ण बैठक है. Corona से हुई भेल कर्मियों की मौत के बाद की स्थितियों परी चर्चा की जाएगी.

newstoday-till-12-june-2021
कोरोना को लेकर भेल में मजदूरों की अहम बैठक आज

3. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस आज

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) आज है. बता दें कि हजारों बच्चे मजदूरी करने को मजबूर हैं, सरकारें बच्चों को मजदूरी से रोकने के लिए तरह तरह के प्रयास लगातार कर रही हैं और बाल श्रम को रोकने के लिए दावे भी करती हैं लेकिन फिर भी बाल मजदूरी का न रुकना एक बड़ी समस्या है. बता दें कि इस विश्व बाल श्रम निषेध दिवस को मनाया जाता है ताकि चाइल्ड लेबर समस्या को कम किया जा सके. इस दिन सभी बड़े अधिकारी एक मीटिंग करते हैं, और इस समस्या का निवारण खोजने की कोशिश करते हैं.

newstoday-till-12-june-2021
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस आज

4.आज एमपी के कई जिलों में हो सकती है बारिश

एमपी में मानसून की दस्तक के बाद शुक्रवार को राजधानी समेत कई संभागों में जमकर बारिश हुई. वहीं मानसून धीर-धीरे आगे बढ़ रहा है. आज भी प्रदेश के जबलपुर, शहडोल, होशंगाबाद संभाग के जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है

newstoday-till-12-june-2021
आज एमपी के कई जिलों में हो सकती है बारिश

5. आज से विदेश यात्रा करने वालों को लगेगी वैक्सीन

विदेश यात्रा करने वालों को सरकार के साथ इंदौर प्रशासन ने राहत दी है. बता दें कि विदेश यात्रा करने वालों को 28 दिन में ही दूसरा डोज लगेगा. आज से विदेश यात्रा पर जाने वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसे लेकर इंदौर जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है.

newstoday-till-12-june-2021
आज से विदेश यात्रा करने वालों को लगेगी वैक्सीन

6. आज से सागर में खुलेंगी सभी दुकानें

सागर के लोगों और व्यापारियों को प्रशासन ने बड़ी राहत दी है. बता दें कि जिले में लेफ्ट और राइट फॉर्मूले को खत्म कर दिया गया है. आज से सभी दुकानें खुलेंगी. प्रशासन के इस फैसले से व्यापारी वर्ग खुश है. वहीं इस फैसले से आम लोगों को भी राहत मिलेगी. लोग जरुरत का सामान अब हर रोज खरीद सकेंगे.

newstoday-till-12-june-2021
आज से सागर में खुलेंगी सभी दुकानें

7.आज से इंदौर अनलॉक

इंदौर में कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई के बाद संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में आते ही प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर को आज से अनलॉक किया जा रहा है, लंबे इंतजार के बाद यहां व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हो सकेंगी. वहीं शैक्षणिक गतिविधियों के साथ कोचिंग को भी अनलॉक किया जा रहा है. क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. हालांकि सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मेले और मनोरंजन आदि को अभी भी प्रतिबंधित रखा गया है.

newstoday-till-12-june-2021
आज से इंदौर अनलॉक

8. आज G7 की बैठक को पीएम मोदी करेंगे संबोधित

G7 की बैठक को पीएम नरेंद्र मोदी आज संबोधित करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी G7 की बैठक में आज और कल भाग लेंगे

newstoday-till-12-june-2021
G7 की बैठक को पीएम मोदी करेंगे संबोधित

9. GST काउंसिल की बैठक आज

GST काउंसिल की आज बैठक होगी. और कई अहम निर्णय बैठक में लिये जा सकता है. आज ये फैसला भी हो सकता है कि कोरोना वैक्सीन आदि पर कितना टैक्स लगे.

newstoday-till-12-june-2021
GST काउंसिल की बैठक आज

10. विदेश मंत्री का केन्या दौरा

विदेश मंत्री एस जयशंकर आज से केन्या के दौरे पर जा रहे हैं. विदेश मंत्री केन्या के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. केन्या दौरे के दौरान कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

newstoday-till-12-june-2021
विदेश मंत्री का केन्या दौरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.