1. ब्रिटेन में G-7 की बैठक
आज से ब्रिटेन में G-7 की बैठक शुरू होने वाली है. यह बैठक करीब तीन दिनों तक चलेगी. खबर है कि G-7 की बैठक में नेताओं के साथ पीएम मोदी भी वर्चुअली जुड़ सकते हैं. पहले खबर थी कि प्रधानमंत्री मोदी इसमें शामिल नहीं होंगे. बैठक में इंटेरनेशनल मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
2. पीएम मोदी, जेपी नड्डा से CM योगी की मुलाकात
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मुलाकात करेंगे. सुबह 10.45 बजे पीएम मोदी से, तो 12.30 बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से योगी बातचीत करेंगे. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. योगी की इस मुलाकात के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं.
3. कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन
आज कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन करने वाली है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे. इसके अलावा रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के खिलाफ भी वह विरोध जताएंगे.
4. सांसद सिंधिया का दौरा
आज राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में महल के समर्तकों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह कई स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. इसके बाद सिंधिया मुरैना के लिए रवाना होंगे. जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं से कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
5. पेट्रोल-डीजल के दाम का विरोध
आज सरकार के खिलाफ कांग्रेस मोर्चा खोलेगी. पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान आंदोलन में कांग्रेस की तरफ से कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. बता दें, प्रदेश में कई जगह पेट्रोल के दाम 100 रुपए पार कर गए हैं.
6. रेलवे द्वारा सड़क बंद किए जाने पर HC में सुनवाई
आज रेलवे द्वारा सड़क बंद किए जाने के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. रीवा जिले में रेलवे की तरफ से सड़क बंद कर दी गई है. जिस वजह से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है.
7. परमबीर सिंह की याचिका पर SC में सुनवाई
आज मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. याचिका में आईपीएस अधिकारी सिंह ने अपने खिलाफ जांच के सभी मामलों को महाराष्ट्र के बाहर किसी स्वतंत्र एजेंसी को हस्तांतरित करने की मांग की है. न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता और न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमण्यम की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष परमबीर सिंह की याचिका सुनवाई के लिए आएगी.
8. कोरोना मृतकों के परिजन को मुआवजा देने की मांग पर SC में सुनवाई
आज सुप्रीम कोर्ट में कोरोना मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई होगी. मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. याचिका में कोरोना से मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की गई है.
9. लालू प्रसाद यादव का 74वां जन्मदिन
आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है. RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपना 74वां जन्दिन मनाएंगे. फिलहाल खराब स्वास्थ्य के कारण लालू अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन उनकी इच्छा थी कि वह अपना जन्मदिन पटना में मनाएं.
10. यूरो कप का आगाज, 11 जुलाई को फाइनल
आज से फुटबॉल का मिनी वर्ल्डकप कहे जाने वाले यूरो कप (यूरोपियन कप) की शुरुआत होने जा रही है. ओलंपिको स्टेडियम में इटली और तुर्की के बीच मुकाबले के साथ ही यह शुरू हो जाएगा. एक महीने तक यूरोप की 24 दिग्गज टीमों के बीच चैंपियन बनने की जंग होगी. टूर्नामेंच का फाइनल मुकाबला 11 जुलाई को लंदन के बंबले स्टेडियम में खेला जाएगा.