ETV Bharat / state

आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर - आज की बड़ी खबरें

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास. कोरोना पर क्या है तैयारी. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

newstoday till 10 june 2021
आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 6:46 AM IST

1. साल का पहला सूर्यग्रहण

आज साल का पहला सूर्यग्रहण है. इस दिन दुनियाभर के देशों में ग्रहण के वक्त सूर्य के आसपास बनने वाली रिंग ऑफ फायर का दुर्लभ नजारा दिखाई देगा. इस दौरान सूरत हीरे की किसी चमकदार अंगूठी की तरह दिखेगा.

newstoday till 10 june 2021
साल का पहला सूर्यग्रहण

2. वट सावित्री व्रत की धूम

आज वट सावित्री व्रत की धूम रहेगी. इस दिन हर सुहागन सावित्री की मानिंद अपने पति को काल के निर्मम हाथों से खींच कर लाने की कामना करती हैं. उनकी इन इच्छाओं को हमारे शास्त्रों में वर्णित मंत्रों से बल मिलता है. कहा जाता है कि मंत्र हमारे जीवन में सकारात्मकता का संचार करते हैं और अगर इनका निरंतर जाप किया जाए तो साधा भी जा सकता है.

newstoday till 10 june 2021
वट सावित्री व्रत की धूम

3. आज से भोपाल 'UNLOCK'

आज में राजधानी भोपाल पूरी तरह अनलॉक हो जाएगी. भोपाल से पूरी तरह कोरोना कर्फ्यू खत्म कर दिया जाएगा. हेयर सैलून को भी खोलने की अनुमति होगी. नई SOP भी लागू होगी. वहीं सिर्फ रविवार को ही अब कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा.

newstoday till 10 june 2021
आज से भोपाल 'UNLOCK'

4. भिंड दौरे पर सांसद सिंधिया

आज राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भिंड दौरे पर रहेंगे. वह सुबह करीब 12 बजे भिंड पहुंचेंगे. इस दौरान सिंधिया शोकाकुल परिवार और बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे. कई अहम मुद्दों पर भी वह नेताओं से चर्चा करेंगे.

newstoday till 10 june 2021
भिंड दौरे पर सांसद सिंधिया

5. प्रदेश में नर्स की हड़ताल

आज से मध्य प्रदेश में नर्सों की हड़ताल शुरू होने जा रही है. सभी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. बता दें, अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सभी नर्स चरणबद्ध आंदोलन करने जा रही हैं.

newstoday till 10 june 2021
प्रदेश में नर्स की हड़ताल

6. ई-टेंडर घोटाले के आरोपी की पेशी

आज ई-टेंडर घोटाले के आरोपी मनीष खरे को कोर्ट में पेश किया जाएगा. मध्य प्रदेश में करीब हजार करोड़ रुपए के ई-टेंडर घोटाले में EOW की टीम ने आरोपी मनीष खरे को तीसरी बार रिमांड पर लिया था. ईओडब्ल्यू ने 5 दिन का रिमांड मांगा था, जो आज खत्म हो गया है.

newstoday till 10 june 2021
ई-टेंडर घोटाले के आरोपी की पेशी

7. MP में बारिश की संभावना

आज मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज शाम से बारिश का दौर शुरू हो सकता है. कई इलाकों में रात से तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश की भी संभावना है.

newstoday till 10 june 2021
MP में बारिश की संभावना

8. निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

आज से निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे. आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून तय की गई है. आपको बता दें, कोरोना संक्रमण के कारण काफी समय से स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया बंद थी. लेकिन अब अहतियात के साथ इसे खोला जा रहा है.

newstoday till 10 june 2021
निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

9. जबलपुर से ओवरनाइट ट्रेन का संचालन शुरू

आज से जबलपुर से दोबारा ओवरनाइट ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. चित्रकूट एक्सप्रेस, रेलवे बोर्ड ने इसे हरी झंडी दे दी है. कोरोना संक्रमण के कारण कुछ दिनों के लिए ट्रेन का संचालन बंद किया गया था. लेकिन अब यह फिर से शुरू हो रहा है.

newstoday till 10 june 2021
जबलपुर से ओवरनाइट ट्रेन का संचालन शुरू

10. भारतीय सिंगर मीका सिंह का जन्मदिन

आज भारतीय पॉप सिंगर और रैपर मीका सिंह का जन्मदिन है. मीका ने कई बंगाली फिल्मों में भी अपनी आवाज़ दी है. वह एक बेहद लोकप्रिय पंजाबी गायक भी हैं. इसके अलावा मीका सिंह ने कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने गाए हैं, जिनमे सिंह इज किंग और जब-वि-मेट शामिल हैं.

newstoday till 10 june 2021
भारतीय सिंगर मीका सिंह का जन्मदिन

1. साल का पहला सूर्यग्रहण

आज साल का पहला सूर्यग्रहण है. इस दिन दुनियाभर के देशों में ग्रहण के वक्त सूर्य के आसपास बनने वाली रिंग ऑफ फायर का दुर्लभ नजारा दिखाई देगा. इस दौरान सूरत हीरे की किसी चमकदार अंगूठी की तरह दिखेगा.

newstoday till 10 june 2021
साल का पहला सूर्यग्रहण

2. वट सावित्री व्रत की धूम

आज वट सावित्री व्रत की धूम रहेगी. इस दिन हर सुहागन सावित्री की मानिंद अपने पति को काल के निर्मम हाथों से खींच कर लाने की कामना करती हैं. उनकी इन इच्छाओं को हमारे शास्त्रों में वर्णित मंत्रों से बल मिलता है. कहा जाता है कि मंत्र हमारे जीवन में सकारात्मकता का संचार करते हैं और अगर इनका निरंतर जाप किया जाए तो साधा भी जा सकता है.

newstoday till 10 june 2021
वट सावित्री व्रत की धूम

3. आज से भोपाल 'UNLOCK'

आज में राजधानी भोपाल पूरी तरह अनलॉक हो जाएगी. भोपाल से पूरी तरह कोरोना कर्फ्यू खत्म कर दिया जाएगा. हेयर सैलून को भी खोलने की अनुमति होगी. नई SOP भी लागू होगी. वहीं सिर्फ रविवार को ही अब कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा.

newstoday till 10 june 2021
आज से भोपाल 'UNLOCK'

4. भिंड दौरे पर सांसद सिंधिया

आज राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भिंड दौरे पर रहेंगे. वह सुबह करीब 12 बजे भिंड पहुंचेंगे. इस दौरान सिंधिया शोकाकुल परिवार और बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे. कई अहम मुद्दों पर भी वह नेताओं से चर्चा करेंगे.

newstoday till 10 june 2021
भिंड दौरे पर सांसद सिंधिया

5. प्रदेश में नर्स की हड़ताल

आज से मध्य प्रदेश में नर्सों की हड़ताल शुरू होने जा रही है. सभी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. बता दें, अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सभी नर्स चरणबद्ध आंदोलन करने जा रही हैं.

newstoday till 10 june 2021
प्रदेश में नर्स की हड़ताल

6. ई-टेंडर घोटाले के आरोपी की पेशी

आज ई-टेंडर घोटाले के आरोपी मनीष खरे को कोर्ट में पेश किया जाएगा. मध्य प्रदेश में करीब हजार करोड़ रुपए के ई-टेंडर घोटाले में EOW की टीम ने आरोपी मनीष खरे को तीसरी बार रिमांड पर लिया था. ईओडब्ल्यू ने 5 दिन का रिमांड मांगा था, जो आज खत्म हो गया है.

newstoday till 10 june 2021
ई-टेंडर घोटाले के आरोपी की पेशी

7. MP में बारिश की संभावना

आज मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज शाम से बारिश का दौर शुरू हो सकता है. कई इलाकों में रात से तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश की भी संभावना है.

newstoday till 10 june 2021
MP में बारिश की संभावना

8. निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

आज से निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे. आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून तय की गई है. आपको बता दें, कोरोना संक्रमण के कारण काफी समय से स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया बंद थी. लेकिन अब अहतियात के साथ इसे खोला जा रहा है.

newstoday till 10 june 2021
निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

9. जबलपुर से ओवरनाइट ट्रेन का संचालन शुरू

आज से जबलपुर से दोबारा ओवरनाइट ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. चित्रकूट एक्सप्रेस, रेलवे बोर्ड ने इसे हरी झंडी दे दी है. कोरोना संक्रमण के कारण कुछ दिनों के लिए ट्रेन का संचालन बंद किया गया था. लेकिन अब यह फिर से शुरू हो रहा है.

newstoday till 10 june 2021
जबलपुर से ओवरनाइट ट्रेन का संचालन शुरू

10. भारतीय सिंगर मीका सिंह का जन्मदिन

आज भारतीय पॉप सिंगर और रैपर मीका सिंह का जन्मदिन है. मीका ने कई बंगाली फिल्मों में भी अपनी आवाज़ दी है. वह एक बेहद लोकप्रिय पंजाबी गायक भी हैं. इसके अलावा मीका सिंह ने कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने गाए हैं, जिनमे सिंह इज किंग और जब-वि-मेट शामिल हैं.

newstoday till 10 june 2021
भारतीय सिंगर मीका सिंह का जन्मदिन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.