1. सीएम शिवराज करेंगे समीक्षा बैठक
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में सीएम के साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. जिसमें कोरोना से निपटने की रणनीति पर चर्चा होगी. साथ ही 1 जून से हो रहे अनलॉक पर भी मंथन होगा.
2. सीएम शिवराज के खिलाफ कांग्रेस करेगी FIR
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस FIR दर्ज कराएगी. दोपहर 12 बजे राजधानी भोपाल के एमपी नगर क्राइम ब्रांच में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल शिकायत के लिए पहुंचेगा. कांग्रेस ने सरकार पर कोरोना से मौत के झूठे आंकड़े दर्शाने का आरोप लगाया है.
3. सज्जन वर्मा IG से करेंगे शिकायत
इंदौर में सीएम शिवराज के खिलाफ पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा IG से करेंगे शिकायत. 11.45 बजे सज्जन वर्मा साथी विधायक और कार्यकर्ताओं के साथ आईजी ऑफिस पहुंचेंगे. इस दौरान वह सीएम शिवराज के खिलाफ FIR दर्ज कराने को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे.
4. आयुष विभाग के संविदा चिकित्सकों की हड़ताल
आज आयुष विभाग के संविदा चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे. वहीं मांग नहीं माने जाने पर सभी 25 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. संविदा चिकित्सक अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं.
5. दिल्ली में बंद होगा 18+ का वैक्सीनेशन
दिल्ली में आज किसी भी सरकारी केंद्र पर 18 से 44 साल वालों का वैक्सीनेशन नहीं होगा. वैक्सीन के कुछ डोज ही बचे हैं, जो सेंटर में दिए जा रहे हैं. वह भी शनिवार शाम तक खत्म हो जाएंगे. स्थिति को देखते हुए दिल्ली में युवाओं के वैक्सीनेशन के सभी सेंटर बंद हो जाएंगे.
6. तमिलनाडु में आज से सख्त लॉकडाउन
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आज से सख्त लॉकडाउन शुरू हो जाएगा. इस दौरान पाबंदियां भी बढ़ा दी गई हैं.
7. बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर फैसला
बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर आज फैसला हो सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस संबंध में जल्द ही फैसला लिए जाने की बात कही है. फिलहाल बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन जारी है.
8. अगला सीबीआई चीफ चुनने के लिए मीटिंग आज
आज सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) के नए प्रमुख को चुनने के लिए अहम बैठक होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना और लोकसभा सांसद अधीर रंजन भी इसमें शामिल होंगे.
9. राजस्थान में 8 जून तक थ्री लेयर लॉकडाउन
आज से राजस्थान में आठ जून तक थ्री लेयर लॉकडाउन लागू रहेगा. इस दौरान बाहर से आने पर RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होना जरूरी रहेगा. प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
10. मंत्री जयशंकर 5 दिवसीय अमेरिकी दौरे पर
आज विदेश मंत्री एस जयशंकर पांच दिवसीय यात्रा पर अमेरिका जाएंगे. जहां वह अमेरिकी कंपनियों के साथ कोविड-19 रोधी टीके की खरीद और बाद में इसके संयुक्त उत्पादन की संभावना के बारे में चर्चा करेंगे.