एमपी 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आज
लंब समय से परीक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे 12वीं के छात्रों का आज रिजल्ट जारी हो जाएगा. मंत्री दोपहर 12:00 बजे क्लिक के माध्यम से एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी करेंगे. छात्र 12 बजे के बाद से रिजल्ट देख सकेंगे.
11 बजे खुल जाएगा बरगी डैम का गेट
29 जुलाई को सुबह 11 बजे बरगी डैम के गेट खोले जाएंगे. यहां से तीन से चार हजार घनमीटर प्रति सेकेंड पानी छोड़ा जाएगा. ऐसे में नर्मदा घाटों का 6-8 फीट जलस्तर बढ़ जाएगा. बरगी डैम के गेट खुलने पर अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. वहीं नर्मदा के सभी तटों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
महंगाई भत्ते की मांग को लेकर प्रदेश भर में सामूहिक अवकाश
मध्य प्रदेश में महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर सभी कर्मचारी और अधिकारी संगठन 29 जुलाई को प्रदेश के सभी कार्यालय, विभागों और निगम मंडलों में सामूहिक अवकाश कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. संगठनों का कहना है कि जब तक सरकार मांग नहीं मानती तब तक हम चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.
कांग्रेस की बड़ी बैठक आज
मप्र में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस आज बड़ी बैठक करेगी. बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ और महासचिव मुकुल वासनिक शामिल होंगे. इस दौरान उपचुनाव वाले जिलों के पदाधिकारियों से भी मशविरा होगा.
ग्वालियर-चंबल संभाग में 24 घंटे बारिश के आसार
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है. 29 जुलाई को बुंदेलखंड के पूर्वी हिस्से में बारिश शुरू हो जाएगी. ग्वालियर-चंबल संभाग में 24 घंटे बारिश के आसार हैं. यह नया कम दबाव क्षेत्र विकसित होने से हुआ है.
बाघ दिवसः बाघों के लिए MP है बेहद खास
World Tiger Day: बाघों के लिए MP बेहद खास है. अलग-अलग टाइगर रिजर्व में आज बाघों की संख्या काफी है. प्रदेश के टाइगर रिजर्व पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र भी हैं. दुनिया भर में हर साल 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के रूप में मनाया जाता है.
प्रधानमंत्री मोदी शिक्षा एवं कौशल विकास पर करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर में शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में पॉलिसी मेकर्स, स्टूडेंट्स और टीचर्स को संबोधित करेंगे. वह शिक्षा क्षेत्र में कई नई पहल शुरू करने की भी घोषणा करेंगे.
Tokyo Olympics: पीवी सिंधु, मनु भाकर और मैरीकॉम पर रहेगी नजर
टोक्यो ओलंपिक का छठवां दिन भारत के लिए शानदार रहा. बैडमिंटन, तीरंदाजी और बॉक्सिंग के खिलाड़ियों ने देश को अच्छी खबर दी. तीरंदाजी और बॉक्सिंग में भारत मेडल जीतने के करीब पहुंच चुका है. आज ओलंपिक में पीवी सिंधु, मनु भाकर और मैरीकॉम पर सभी की नजर रहेगी.
मशहूर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का जन्मदिन
संजय दत्त का 29 जुलाई को जन्मदिन है और वो 61 साल के हो जाएंगे. फिल्म रॉकी से बड़े पर्दे पर कदम रखने वाले अभिनेता संजय दत्त ने अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीता. नायक से लेकर खलनायक तक की भूमिका संजय दत्त ने बड़े पर्दे पर निभाई है.
नितिन गडकरी, जावेद अख्तर और शबाना आजमी से ममता बनर्जी करेंगी मुलाकात
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं, जिसे विपक्ष की एकजुटता के तौर पर देखा जा रहा है. दिल्ली में लगातार ममता बनर्जी दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को नितिन गडकरी, जावेद अख्तर और शबाना आजमी से मुलाकात करेंगी.