राज्यपाल थावरचंद गहलोत आज करेंगे महाकाल के दर्शन
![Thawar Chand Gehlot](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12533073_gelot.jpg)
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत 22 जुलाई यानी आज महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आएंगे. दरअसल, हर साल सावन के महीने में महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए लाखों लोग उज्जैन पहुंचते हैं. वहीं, इस बार कोरोना के चलते महाकाल मंदिर में एक बार में केवल 50 लोगों को जाने की इजाजत होगी.
प्रभारी मंत्री बनने के बाद तुलसी सिलावट आज हरदा दौर पर
![Tulsi Silawat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12533073_tulsi.jpg)
प्रभारी मंत्री बनने के बाद तुलसी सिलावट पहली बार हरदा दौर पर आएंगे. इस दौरान वे गुरुवार की देर शाम हंडिया के नर्मदा तट पर पूजा-अर्चना करेंगे. बता दें कि इससे पहले प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार तुलसीराम सिलावट ग्वालियर पहुंचे थे. जहां उन्हें बीजेपी की संस्थापक सदस्य रहीं राजमाता विजयाराजे सिंधिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी.
तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आज संसद के बाहर प्रदर्शन
![rakesh tikait](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12533073_tikait.jpg)
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज यानी 22 जुलाई को तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के साथ संसद के बाहर बैठेंगे. इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए देशभर से 200 किसान बस से जाएंगे और संसद के बाहर बैठेंगे. मालूम हो कि केंद्र के मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में बीते एक साल से किसानों का प्रदर्शन जारी है.
Weather Update: MP में अगले 24 घंटे में बारिश का अनुमान
![weather updates](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12533073_weather.jpg)
प्रदेश के सभी संभागों में आगामी 24 घंटे में बारिश का अनुमान है. दरअसल, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 23 जुलाई को प्रदेश में एक नया सिस्टम डेवलप हो रहा है, जिसके चलते प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है. हालांकि अगले 24 घंटे में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.
CBSE Results : परीक्षा परिणाम तैयार करने का अंतिम दिन आज
![CBSE Results](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12533073_cbsc.jpg)
बोर्ड परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए सीबीएसई की ओर से मूल्यांकन नीति जारी कर दी गई थी. इस दौरान सीबीएसई की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि 22 जुलाई 12वीं क्लास की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी करने की आखिरी तारीख है.
कर्नाटक हाईकोर्ट आज ट्विटर के एमडी की याचिका पर फैसला सुनाएगा
![Twitter md](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12533073_md.jpg)
कर्नाटक उच्च न्यायालय ( Karnataka High Court) ने मंगलवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा व्यक्तिगत रूप से उनके सामने पेश होने के लिए जारी नोटिस के खिलाफ ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी (Twitter India managing director Manish Maheshwari) की याचिका पर 22 जुलाई को अपना फैसला सुनाएगा.
सीएम भूपेश बघेल आज वर्चुअली विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
![CM Bhupesh Baghel](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12533073_bhagel.jpg)
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल 22 जुलाई को राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के तहत 22 जुलाई को पूर्वान्ह 11:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक कलमा बैराज के प्रभावित कृषकों को मुआवजा राशि का वितरण करेंगे.
राजस्थान में आज नहीं चलेंगी निजी बसें
![bus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12533073_bus.jpg)
राजस्थान में आज यानी 22 जुलाई को निजी बसों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. दरअसल पूरे प्रदेश में निजी बस संचालकों ने 22 जुलाई को हड़ताल का आह्वान किया है. इस दौरान राजस्थान से किसी अन्य राज्य में जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का जन्मदिन आज
![evendra Fadnavis](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12533073_fadnvish.jpg)
बीजेपी के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. फडणवीस का जन्म 22 जुलाई, 1970 को नागपुर में हुआ था. इनका पूरा नाम देवेंद्र गंगाधरराव फडणवीस है. इनकी पत्नी का नाम अम्रुता फडणवीस है.