भोपाल गैस त्रासदी की 36वीं बरसी
भोपाल गैस त्रासदी की 36वीं बरसी पर एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का सूक्ष्म आयोजन किया जा रहा है. सेंट्रल लाइब्रेरी पर यह प्रार्थना सभा 3 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे से होगी. प्रार्थना सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. इसके साथ ही सभी धर्मों के धर्मगुरू और गणमान्य नागरिक भी प्रार्थना सभा में शामिल रहेंगे.
किसानों और केंद्र सरकार के बीच बैठक
किसान आंदोलन का आज आठवां दिन है. आज किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच फिर से बैठक होगी. बैठक में कृषि कानून में संशोधन समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
आज मध्य प्रदेश के 5 लाख किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. 77 लाख किसानों के अकाउंट में 10-10 हजार रुपए जमा किए जाएंगे.
सीएम शिवराज करेंगे किसानों से संवाद
आज सीहोर के नसरुल्लागंज में सीएम शिवराज का कार्यक्रम होगा. इसमें वे रायसेन, खंडवा, सागर, ग्वालियर और इंदौर के किसानों से संवाद करेंगे.
आज सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे
शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान. भोपाल गैस त्रासदी की याद में आज सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.
मालेगांव ब्लास्ट मामला
मालेगांव ब्लास्ट मामले में 3 दिसंबर यानी आज से रोजाना सुनवाई होगी. सांसद प्रज्ञा ठाकुर समेत सभी आरोपियों को हाजिर होने का आदेश दिए गए हैं. साल 2008 को हुए मालेगांव बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हुई थी. 101 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस मामले में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित समेत सात आरोपी हैं.
विश्व दिव्यांग दिवस आज
आज विश्व दिव्यांग दिवस है. दिव्यांगों के विकास और पुनरुद्धार के अलावा बराबरी के अवसर मुहैया करने पर जोर देने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जाता है.
ईवीएम का मॉकपोल आज
अशोकनगर में आगामी नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए ईवीएम मशीनों के एफएलसी का कार्य पूर्ण हो चुका है. नगरीय निकाय आम निर्वाचन के लिए मॉकपोल आज सुबह 10:30 बजे जनपद पंचायत में होगा.
डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती आज
आज देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती है. डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर 1884 को जीरादेई (बिहार) में हुआ था.
मेजर ध्यानचंद की पुण्यतिथि आज
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की आज पुण्यतिथि है. ध्यानचंद हॉकी के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे. ध्यानचंद ने भारत को ओलंपिक में 3 स्वर्ण पदक दिलवाए थे. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 400 से ज्यादा गोल किए थे.