दिल्ली कूच करेंगे मध्यप्रदेश के किसान
ग्वालियर से किसान आज आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली की ओर कूच करेंगे. किसान अपने साथ राशन सामग्री लेकर जाएंगे.
आज गोंदिया में रहेंगे सीएम शिवराज
सीएम शिवराज आज महाराष्ट्र के गोंदिया में रहेंगे. गोंदिया में सीएम की ससुराल है. हाल ही में उनके ससुर घनश्यामदास मसानी का निधन हुआ था.
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस आज
आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस. ये दिवस उन लोगों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने भोपाल गैस त्रासदी में अपने प्राण गंवा दिए थे. मृतकों को सम्मान देने के लिए देश में हर साल 2 दिसंबर को ये दिवस मनाया जाता है.
अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण
आज भोपाल में अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया जाएगा. लोकार्पण प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव व भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के द्वारा सुबह 11 बजे किया जाएगा.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का सतना दौरा आज
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज सतना जाएंगे. यहां वे मैहर के शारदा मंदिर और चित्रकूट धाम में दर्शन करेंगे. रात्रि विश्राम भी सतना में ही करेंगे.
कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया आज पहुंचेंगे उज्जैन
कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया आज उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे. इसके बाद वे भोपाल रवाना होंगे.
खाद्य पदार्थों की जांच के लिए चलित प्रयोगशाला
मिलावट के खिलाफ जंग अभियान के तहत कई जिलों में कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज से खरगोन में चलित प्रयोगशाला शुरू की जा रही है, जिसमें खाद्य पदार्थों की जांच महज 10 रुपए में हो सकेगी.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का जन्मदिन आज
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज जन्मदिन है. कोरोना काल में नड्डा जन्मदिन नहीं मनाएंगे. हालांकि कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष का जन्म दिवस मनाने की तैयारियां की हैं.
विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस आज
आज विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस है. ये दिन कंप्यूटर साक्षरता को बढ़ावा देने के साथ-साथ डिजिटल डिवाइड को खत्म करने के लिए मनाया जाता है. इसका उद्देश्य वंचित समुदायों तक सूचना प्रौद्योगिकी की पहुंच सुनिश्चित करना है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी वनडे आज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज आखिरी वनडे मुकाबला आज होगा. ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है. तीसरा वनडे कैनबरा में मनुका ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.