आज से खुल जाएगा हजरत निजामुद्दीन दरगाह
अनलॉक की गाइडलाइंस के साथ ही देश में धीरे-धीरे सभी चीजे खुलने लगीं हैं. साथ ही सरकार ने धार्मिक स्थलों को भी खोलने की इजाजत दे दी है. गाइंडलाइंस जारी होने के साथ ही नए गाइडलाइंस के साथ मंदिर मस्जिद और दरगाह खुलने लगे हैं. इसे देखते हुए हजरत निजामुद्दीन दरगाह प्रबंधन ने भी दरगाह खोलने का फैसला किया है.
DU के लिए आज से एंट्रेंस टेस्ट
एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज से दिल्ली यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन कराएगा. 6 सितंबर से 11 सितंबर तक होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से डीयू के यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी कार्यक्रम में दाखिले दिया जाता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पिछले साल से इन परीक्षाओं का आयोजन कर रही है. इस साल के लिए परीक्षा का शेड्यूल पिछले साल जुलाई में जारी किया गया था.
आज छात्रों की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलेंगी 6 स्पेशल ट्रेनें
यूपीएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजित होने पर रेलवे ने परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. पांच सितंबर को पठानकोट-चंडीगढ़, दिल्ली-चंडीगढ़, गुरदासपुर-चंडीगढ़, फरीदकोट-चंडीगढ़, फाजिल्का-चंडीगढ़, भिवानी-चंडीगढ़, सिरसा-चंडीगढ़ के बीच विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.
जेईई मेंस परीक्षा का आखिरी दिन
जेईई मेंस एग्जाम का आज आखिरी दिन है, इसके बाद आंसर सीट जारी की जाएगी और फिर रिजल्ट जारी किया जाएगा. इस साल कुल 660 सेंटर्स पर एग्जाम हो रहे हैं. ये पहला एग्जाम है जिसे महामारी के बीच देश में बड़े पैमाने पर लिया जा रहा है, इस परीक्षा के लिए नौ लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
एनसीबी करेगी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ
बॉलिवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में नौकर दीपेश सावंत समेत अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, अब इस मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. आज एनसीबी ने पूछताछ के लिए सुशांत केस में मुख्य आरोपी और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को बुलाया है.
भारत चीन विवाद में डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री
तनाव के बीच ट्रंप की एंट्री चीन के लिए कूटनीतिक संदेश हो सकता है, लेकिन ट्रंप द्वारा पीएम मोदी की तारीफ को अमेरिका में आगामी चुनाव के चश्मे से देखा जा रहा है, माना जा रहा है कि ऐसा करने से ट्रंप को भारतीय मूल के वोट की चाह है और वे इसलिए ऐसा कर रहे हैं, फिलहाल आधिकारिक तौर पर भारत ने इस पेशकश पर कुछ कहा नहीं है, लेकिन आज दिनभर इस मामले पर नजर रहेगी और कोई बड़ी खबर आ सकती है.
मध्यप्रदेश बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक
आज भोपाल में मध्यप्रदेश बीजेपी की आगामी उपचुनाव को लेकर अहम बैठक हो सकती है, बताया जा रहा है कि इस बैठक में सीएम शिवराज समेत बीजेपी के सांसद विधायक और बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बैठक उपचुनाव की तैयारियों के मद्देनजर रखी गई है.
इंदौर से आज चलेगी जबलपुर के लिए विशेष ट्रेन
इंदौर से जबलपुर के लिए लॉकडाउन के बाद पहली विशेष ट्रेन आज से शुरू होगी. 5 सितंबर को जबलपुर से इंदौर के लिए पहली ट्रेन रवाना होगी जो सुबह 9.55 बजे इंदौर आएगी. रात 7.30 बजे यह विशेष ट्रेन इंदौर से जबलपुर के लिए रवाना होगी. भारतीय रेलवे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीएन) और नौसेना अकादमी (एनए) प्रतियोगी परीक्षाओं के कारण आज नीमच-भोपाल के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा.
घटिया चावल वितरण मामले में EOW दर्ज कर सकता है FIR
बालाघाट में मिलर्स से प्राप्त गुणवत्ता विहीन चावल को सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बांटने के मामले की जांच EOW कर रही है, इस मामले में एजेंसी ने दस्तावेज मंगवाएं हैं, आज इस मामले में EOW संबंधित विभागों पर FIR दर्ज कर सकता है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि इस मामले की जांच में जो तथ्य उजागर होंगे, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
शिक्षक पात्रता भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का आंदोलन
शिक्षक पात्रता भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने ज्वॉइनिंग की मांग को लेकर फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है, बीते रोज शिक्षक दिवस पर प्रदेश भर के अभ्यर्थियों ने जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपकर ज्वॉइनिगं की मांग की थी. आज भी इनके आंदोलनों पर खास नजर रहेगी. बस ऑपरेटर्स के बाद क्या प्रदेश सरकार इनकी भी सुनेगी या नहीं इससे जुड़ी कोई बड़ी खबर भी आ सकती है.