SPF का तीसरा वार्षिक नेतृत्व शिखर सम्मेलन
यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के तीसरे एनुअल लीडरशिप समिट का आज आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य वक्ता के रूप से भाषण देंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के रूस दौरे का पहला दिन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को रूस की राजधानी मास्को पहुंच चुके हैं, उनके तीन दिवसीय दौरे का आज पहला दिन है, मंत्री मास्को में एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने के साथ ही रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू से मुलाकात कर द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि एससीओ सदस्य देशों के सभी आठ रक्षा मंत्री आतंकवाद, अतिवाद जैसे क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों और उनसे एकजुट होकर निपटने के तरीकों पर चर्चा करेंगे.
मंडी मॉडल एक्ट के विरोध में आज से तीन दिवसीय हड़ताल
प्रदेश भर में कार्यरत मंडी कर्मचारी आज से तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं, जिससे तीन दिन तक मंडी में काम बंद रहेगा. इस हड़ताल से पूरे प्रदेश में करोड़ों रुपए का व्यापार प्रभावित होगा. मंडी कर्मचारी मंडी मॉडल एक्ट का विरोध लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होने पर अब उन्होंने ये कदम उठाया है.
कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्ती गांव धार जिले के दौरे पर
कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव धार जिले के दौर पर रहेंगे, मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा कर लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को जानेंगे.
लॉकडाउन के बाद भोपाल की सड़कों पर दौडे़ंगी लो-फ्लोर बसें
भोपाल में बैरागढ़ चीचली से सीहोर नाके तक लो-फ्लोर बसों में सफर आज सुबह 7 से शुरू होगा, इस दौरान लोगों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना होगा, यात्री बिना मास्क के बसों में नहीं बैठ पाएंगे. यात्रियों की संख्या के आधार पर बसों की टाइमिंग और संख्या में इजाफा किया जाएगा, आज से एसआर-1 रूट पर छह जबकि एसआर-1 ए रूट पर तीन बसों को चलाया जाएगा.
लोन मोरटोरियम मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज लोन मोरटोरियम मामले में सुनवाई होगी. RBI की तरफ से शुरू किए गए लोन मोरटोरियम पर ब्याज माफी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कुछ याचिका दायर की गई है. जिस पर यह सुनवाई हो रही है. याचिकाकर्ताओं की मांग है कि लोन मोरटोरियम के दौरान उन्हें EMI न चुकाने की जो छूट दी गई थी, उस पर ब्याज न वसूला जाए.
आज एनडीए में शामिल होंगे जीतन राम मांझी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) आज एनडीए में शामिल होगी. हम इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल के रूप में चुनाव मैदान में उतरेगी. 'हम' के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बुधवार को बताया था कि गुरूवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा NDA का हिस्सा बनेगी, इसकी घोषणा जीतन राम मांझी खुद करेंगे.
वाईएसआर कांग्रेस की मान्यता पर सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट ने वाईएसआर कांग्रेस की मान्यता खत्म करने संबंधी दायर याचिका पर आज जवाब दाखिल करने का अंतिम दिन है. जस्टिस जयंत नाथ की बेंच ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करते हुए 3 सितंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था. याचिका अन्ना वाईएसआर कांग्रेस ने दायर किया था. याचिकाकर्ता की ओर से वकील मीनाक्षी अरोड़ा और विपिन नायर ने कहा कि अन्ना वाईएसआर कांग्रेस की एक रजिस्टर्ड पार्टी है. इस पार्टी का रजिस्ट्रेशन 29 सितंबर 2015 को किया गया था.
सुशांत सिंह मामले पर रहेगी नजर
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुडे ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दो ड्रग्स पैडलर्स से पूछताछ की है, जिसके बाद कुछ और बड़े नामों के सामने आने की उम्मीद है, वहीं सुशांत की बहनों से भी सीबीआई ने पूछताछ की, आज इस मामले में होने वाली हलचल पर नजर रहेगी.
व्यापारी दिवस
देश भर में आज व्यापारी दिवस मनाया जाएगा, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की स्थापना के 22 वर्ष पूरे हो गए हैं, हर साल की तरह इस बार भी व्यापारी दिवस मनाया जा रहा है, तमाम व्यापारी संगठन इस दिन सम्मान कार्यक्रम और अन्य आयोजन करते हैं.