आज शाम पूरा होगा 10 दिन का लॉकडाउन
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 10 दिन के लिए किया गया लॉकडाउन आज शाम से समाप्त हो जाएगा, लेकिन ये पूरी तरह मंगलवार सुबह खत्म होगा, राजधानी भोपाल में फिलहाल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6627 हो गई है.
आज देश-भर मनाया जा रहा है रक्षाबंधन का त्योहार
आज देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जा रहा है. भाई-बहन के अटूट रिश्ते को समर्पित ये सबसे बड़ा त्योहार है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. और ये त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते, प्यार, त्याग और समर्पण को दर्शाता है.
सीएम शिवराज सिंह आज हो सकते हैं डिस्चार्ज
कोरोना संक्रमित पाए गए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वास्थ्य को लेकर अच्छी खबर है. फिलहाल उनकी हालत में काफी सुधार हुआ है और उन्हें आज चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है.
राम मंदिर निर्माण के लिए आज से भूमिपूजन अनुष्ठान
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन अनुष्ठान आज से शुरू होगा. अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के उल्लास में पूरी नगरी डूबी नजर आ रही है. घर-घर में तैयारी और उल्लास का माहौल है. गणपति पूजा के बाद श्रावण के आखिरी सोमवार को अनुष्ठान शुरू होगा.
आज होगा अमर सिंह का अंतिम संस्कार
दिवंगत नेता अमर सिंह का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. अमर सिंह का पार्थिव शरीर फिलहाल दिल्ली स्थित उनके छतरपुर आवास में रखा गया है. लंबे समय से सिंगापुर में उनका इलाज चल रहा था, जहां शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली है.
आज अयोध्या जाएंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या जाएंगे. उत्तर प्रदेश के सीएम सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार दोपहर एक बजे अयोध्या पहुंचेंगे और शाम 5 बजे तक वहीं रहेंगे. इस दौरान वो तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
अयोध्या में आज से हाई अलर्ट जारी
रक्षाबंधन और अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है. अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति रहेंगे. ऐसे में राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान सुरक्षा एजेंसियां पूर्णतया सतर्क हो गई है.
बिहार में आज से मानसून सत्र
कोरोना कहर के बीच आज से बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है, ये सत्र 3 से 6 अगस्त तक चलेगा. कोरोना संकट की वजह से मानसून सत्र छोटा रखने का निर्णय लिया गया है. कोरोना संकट को देखते हुए सत्र के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा.
आज है संस्कृत दिवस
कोरोना कहर के बीच आज संस्कृत दिवस मनाया जाएगा. हर साल श्रावण पूर्णिमा के दिन संस्कृत दिवस मनाया जाता है, इसी क्रम में इस साल संस्कृत दिवस आज मनाया जाएगा. संस्कृत दिवस संस्कृत भाषा के प्राचीनतम भाषा होने की वजह से मनाया जाता है. देव भाषा संस्कृत लगभग सभी वेद-पुराणों की भाषा है.
रक्षाबंधन को लेकर हरियाणा में आज चलेगी बसें
कोरोना काल के बीच आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा, ऐसे में हरियाणा रोडवेज ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. प्रदेश भर में आज सुबह से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. बसों में इस बार महिलाओं के लिए फ्री यात्रा का प्रावधान नहीं किया गया है, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना सभी को अनिवार्य होगा.