जेपी नड्डा करेंगे वर्चुअल 'विशाल जनसभा'
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा आज सुबह 11:00 बजे एक वर्चुअल 'विशाल जनसभा' को संबोधित करेंगे.
नेपाल संकट :कल हुई ओली-प्रचंड की बैठक बेनतीजा खत्म, आज भी होगी वार्ता
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के सह अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के बीच रविवार को हुई बैठक बिना किसी निष्कर्ष के समाप्त हो गई थी. दोनों नेताओं के बीच यह बैठक सोमवार को भी जारी रहेगी.
कोरोना महामारी के बीच श्रीलंका में आज से फिर खुलेंगे स्कूल
श्रीलंका में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के बीच सोमवार से स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. शिक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि 5वीं, 11वीं और 13वीं कक्षा के छात्र सोमवार से स्कूल जाना शुरू कर देंगे.
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मिलेंगे सीएम शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 10 बजे दिल्ली में उप राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू से सौजन्य भेंट करेंगे. इसके बाद सीएम दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज का दिल्ली में दोपहर 1 बजे केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा से भी मिलने का कार्यक्रम है.
आज हो सकता है मंत्रियों के विभागों का बंटवारा
मध्यप्रदेश में बने नए मंत्रियों के विभाग का बंटवारा किया जा सकता है, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने के बाद विभाग का बंटवारा करेंगे, सिंधिया समर्थक मंत्रियों को महत्वपूर्ण विभाग मिलने की बात कही जा रही है.
कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव करेंगे उपचुनाव को लेकर बैठक
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक का दो दिवसीय दौरा है. वासनिक आज पार्टी पदाधिकारियों के साथ 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बैठक करेंगे.
सावन का पहला सोमवार आज, शाम 4 बजे निकलेगी बाबा महाकाल की सवारी
आज सावन का पहला सोमवार है, इस अवसर पर उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी शाम चार बजे निकाली जाएगी. बाबा के दर्शन भक्त घर बैठे कर सकेंगे. मोबाइल पर बाबा महाकाल की सवारी के लाइव दर्शन कराए जाएंगे. कोरोना महामारी के कारण इस बार श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल नहीं हो सकेंगे.
आज से पर्यटकों के लिए खुलेगा मांडू
पर्यटन नगरी मांडू का पैराणिक स्मारक आज से पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के सुरक्षा मानकों और स्कैनिंग के बाद पर्यटकों को पर्यटन स्थल में एंट्री दी जाएगी. पर्यटन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है.
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में होगी विशेष पूजा
सावन के पहले सोमवार पर आज 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की विशेष पूजा की जाएगी. भक्त अपने आराध्य भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए दर्शन करने के पहुंचेगे. कोरोना संक्रमण के चलते भक्तों को दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन कराने की व्यवस्था की गई है.
राजधानी भोपाल की जनता से जुडे़ंगे निगम कमिश्नर
आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की जतना से भोपाल नगर निगम कमिश्नर रूबरू होंगे, भोपाल निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोसलानी जनता से सीधे जुडेंगे और शहर की जनता से उनकी समस्याओं को जानेंगे.
'हमारा घर हमारा विद्यालय' योजना का आज होगा आगाज
मध्यप्रदेश सरकार ने बच्चों की घर से पढ़ाई हो सके, इसके लिए एक योजना की घोषणा की है, योजना का नाम, 'हमारा घर हमारा विद्यालय'. प्रदेशभर में आज से इसको शुरू किया जाएगा, इस योजना के तहत सरकार चाहती है कि, घर में रह कर ही बच्चे पढ़ाई कर सकें और उनका साल खराब न हो. आज से घरों में ही बच्चे और शिक्षक ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर पढाई करेंगे.