कांग्रेस विधायक दल की बैठक
मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार की समीक्षा को लेकर आज 11 नवंबर 2020 को शाम 6:00 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक की जाएगी.
पीएम ITAT की कटक बेंच के लिए कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 नवंबर, 2020 को शाम 04:30 बजे वीडियो कार्यक्रम के मध्यम से आयकर अपीलीय अधिकरण की कटक बेंच हेतु अत्याधुनिक कार्यालय-सह- आवासीय परिसर का उद्घाटन करेंगे. अब इस नए भवन की मदद से आईटीएटी कटक ज़रूरतमन्द लोगों को शीघ्र न्याय उपलब्ध कराने में सक्षम होगा.
सरना धर्म कोड को लेकर विशेष सत्र
सरना धर्म कोड से जुड़े प्रस्ताव को पारित करने के लिए पहली बार झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र होने जा रहा है. 11 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का प्रस्ताव राज्यपाल के पास भेजा गया है. प्रस्ताव पर पक्ष और विपक्ष की चर्चा होगी. सहमति के बाद जनगणना प्रपत्र में सरना धर्म कोड के लिए अलग कॉलम जोड़ने का प्रस्ताव पारित होगा.
आज से खुलेगा श्रद्धालुओं के लिये प्रेम मंदिर
उत्तर प्रदेश के मथुरा में करीब साढे़ सात माह से बंद पड़े जगदगुरू कृपालु परिषद श्यामा धाम ट्रस्ट द्वारा कलात्मक दृष्टि से बनाया गया प्रेम मंदिर 11 नवंबर से श्रद्धालु भक्तों के लिए नियमित रूप से खुल जायेगा. मंदिर प्रबंधन के अनुसार प्रेम मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालु भक्तों को कोविड-19 के लिये निर्धारित गाइडलाइन का पालन करना होगा.
ड्रग्स मामले में अभिनेता अर्जुन रामपाल से आज पूछताछ करेगी एनसीबी
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड में मादक पदार्थों के कथित इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में सोमवार को यहां अभिनेता अर्जुन रामपाल के निवास की तलाशी ली और उनसे आज एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है.
पत्रकार की गिरफ्तारी के विरोध में आज एक दिवसीय धरना
पत्रकार अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में आज सरदार भगत सिंह चौक पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा. इस गिरफ्तारी के विरोध में जिला धिकारी के साथ-साथ केंद्र सरकार व गृह मंत्रालय को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा.
DU में पांचवीं कटऑफ के तहत एडमिशन लेने का आज आखिरी मौका
दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020- 21 के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है. वहीं स्नातक पाठ्यक्रम में पांचवी कटऑफ के आधार करीब 70 हज़ार सीट पर 67 हज़ार से अधिक छात्र एडमिशन ले चुके हैं. जबकि पांचवी कटऑफ के आधार पर एडमिशन लेने की आखिरी तारीख आज है.
दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई
दिल्ली हिंसा के मामले में दायर चार्जशीट की प्रिंटेट कॉपी आरोपियों को उपलब्ध कराने के मामले में ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर हो सकती है सुनवाई.