कृषि कानून के खिलाफ आज दिल्ली में अन्नदाता का हल्लाबोल, इंदौर सहित देश भर के किसान करेंगे प्रदर्शन
कृषि कानून के विरोध में आज और कल दिल्ली में किसान प्रदर्शन करेंगे, अपना विरोध दर्ज करने के लिए सभी किसान दिल्ली रवाना हो चुके हैं, इस विरोध में इंदौर, मालवा, निमाड़ और बड़वानी के किसान भी शामिल हैं, अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की वर्किंग ग्रुप के सदस्य और नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन होगा.
केंद्रीय ट्रेड यूनियन की आज देशव्यापी आम हड़ताल
ट्रेड यूनियनों के संयुक्त फोरम ने कहा कि आज अखिल भारतीय हड़ताल के लिये तैयारियां जोरों पर हैं. हम उम्मीद करते हैं कि 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी इस बार हड़ताल में हिस्सा लेंगे.
संविधान दिवस पर आज प्रदेश के सभी जिला केन्द्रों पर कार्यक्रम
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सभी विधानसभा के सभापतियों को संबोधित करेंगे. जिला तथा बूथ केन्द्रों पर पार्टी कार्यालयों में सामूहिक रूप से पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुनेंगे.
'एनर्जी स्वराज यात्रा' को लेकर आज सुबह 9 बजे होगा प्रदर्शन
'एनर्जी स्वराज यात्रा' में मुख्यातिथि के तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व हरदीप सिंह डंग मिंटो हॉल पहुचेंगे.
आज शाम 6 बजे होगी शिवराज कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
राज्य मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक में 25 प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया जाएगा. जिसमें सबसे अहम इंदौर, ग्वालियर और रीवा की गवर्नमेंट प्रेस बंद करने का प्रस्ताव आ सकता है. ये बैठक शाम 6 बजे होगी.
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन के नागदा आएंगे
यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे, यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर सीएम शिवराज दोपहर 1.30 बजे भोपाल के लिये रवाना होंगे.
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव खिजर कुरैशी आज भिंड के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
भिंड में कांग्रेस की कॉन्फ्रेंस में खिजर कुरैशी के अलावा गोहद से विधायक मेवाराम जाटव और जिला पंचायत अध्यक्ष राम नारायण हिण्डोलिया साथ मौजूद रहेंगे.
आज जबलपुर पहुंचेंगी खेल एवं कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जबलपुर में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसके लिए मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आज जबलपुर पहुंच रही हैं. जहां वे खेल कार्यक्रमों में शामिल होंगी.
24 कर्मचारियों और शिक्षकों के वेतन को लेकर आज बैठक
इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद की मीटिंग में नियमितीकरण के मामले को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
भोपाल-ग्वालियर स्पेशल इंटरसिटी आज से चलेगी
अब स्पेशल इंटरसिटी ट्रेन दोनों तरफ से चलेगी. यह ट्रेन लॉकडाउन के पहले एक्सप्रेस श्रेणी की ट्रेन थी, जिसे सुपरफास्ट स्पेशल बना दिया गया है. इस वजह से चार स्टेशन बदरवास, कोलारस और मोहना स्टेशनों पर अब ये ट्रेन नहीं रुकेगी. लेकिन यह ट्रेन बाकी के स्टेशनों पर रूकेगी.