आज होने वाली शिवराज कैबिनेट की बैठक स्थागित
![Today meeting of Shivraj cabinet adjourned](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9642768_shivraj-cabinet.jpg)
उपचुनाव के बाद पहली बार होने जा रही शिवराज कैबिनेट की बैठक आज स्थगित हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. अब शिवराज कैबिनेट की बैठक 26 नंवबर को होगी.
पीएम मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होंगे सीएम शिवराज
![Today CM Shivraj will join PM Modi's meeting through video conferencing](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9642768_virtual-confrencing.jpg)
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज उमरिया दौरा
![Chief Minister Shivraj Singh Chauhan will reach Umaria today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9642768_cm-visit-umaria.jpg)
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज उमरिया के दौरे पर रहेंगे, और बांधवगढ़ में वन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे. रात्रि विश्राम कर 25 तारीख को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम डगडौआ में बिरसा मुंडा परिसर में होने वाले जनजाति गौरव कार्यक्रम में शामिल होंगे.
आज बैतूल दौरे पर रहेंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
![Former Chief Minister Kamal Nath will be on Betul tour today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9642768-_kamal-nath.jpg)
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज बैतूल पहुंचेंगे. जहां वह पूर्व विधायक विनोद डागा को घर जाकर श्रद्धांजलि देंगे.
उज्जैन में जनप्रतिनिधियों और मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के बीच बैठक
![Madhya Pradesh State Food Commission on Ujjain tour today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9642768-_mp-state-food-dep.jpg)
मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अधिकारी आज उज्जैन पहुंचेंगे और उज्जैन में लगने वाले मेले को लेकर जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे, ये बैठक सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी.यह बैठक जनप्रतिनिधियों के सुझाव प्राप्त करने के लिए आयोजित की जाएगी. वहीं 12 बजे से 1 बजे तक जिले के अजा., अजजा पंचायतों के प्रतिनिधियों, प्रत्येक विकासखण्ड से स्व-समूह के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे.
पश्चिम रेलवे की 'किसान रेल' आज होगी रवाना
![Western Railway's first rail will leave today as 'Kisan Rail'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9642768_kishan-rail.jpg)
'किसान रेल' 180 टन प्याज लेकर लक्षमीबाई नगर रेलवे स्टेशन से आज रवाना होगी. जिसे बीजेपी सांसद शंकर लालवानी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
राजधानी भोपाल में आज जू दिवस पर बर्ड वाचिंग कैम्प
![Bird watching camp on Ju Day today in the capital Bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9642768_zoo-board.jpg)
भोपाल में आज वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में जूजू दिवस के मौके पर बर्ड वाचिंग कैम्प आयोजित होगा. कैम्प में 50 प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे.
आज तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
![President Ramnath Kovind can visit Tirumala today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9642768_president.jpg)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शीर्ष अधिकारियों और अन्य लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है.