मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज करेंगे कोरोना की समीक्षा बैठक
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज आज शाम चार बजे कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे, और प्रदेश में कोरोना को लेकर जो स्थितियां बनी हैं, उसे लेकर संबधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज स्व सहायता समूहों के खाते में राशि डालेंगे
सीएम शिवराज द्वारा स्व सहायता समूहों के खाते में 150 करोड़ रुपये की राशि पहुंचाई जाएगी. इस दौरान सीएम विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से भी चर्चा करेंगे. इस वर्चुअल कार्यक्रम में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और राज्य मंत्री राम खेलावन भी शामिल होंगे.
राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी आज उज्जैन दौरे पर
विधायक प्रद्युम्न सिंह लोदी आज उज्जैन पहुंचकर दोपहर 1. 30 बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे. इसके बाद विधायक लोधी बीजेपी कार्यकर्ता से मुलाकात करेंगे.
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला का आज जन्मदिन
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला का आज जन्मदिन है, लेकिन उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मानने का फैसला लिया है. उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की है कि आज वह कहीं भी कार्यक्रम आयोजित ना करें.
नदी किनारे बने अतिक्रमणों पर आज से शुरू होगी कार्रवाई
इंदौर में आज से नदी सफाई के अभियान के तहत नदी किनारे बने मकानों और अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी. इंदौर नगर निगम आज से अपनी अतिक्रमण मुहिम के तहत कार्रवाई करेगा.
पूर्व कांग्रेस नेता गग्जू सोनकर के बाद, शहर में अवैध निर्माण पर आज चल सकता है बुलडोजर
जबलपुर में पूर्व कांग्रेस नेता गग्जू सोनकर के अवैध निर्माण पर नगर निगम की कार्रवाई के बाद, जबलपुर में कई जगहों की लिस्ट बनाई जा रही है. जिसके बाद आज अवैध निर्माण पर प्रशासन का डंडा चल सकता है.
UPI डेटा की सुरक्षा पर बहस आज
डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म 'यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस' यानी UPI यूजर्स के डेटा की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम ने इसको लेकर जनहित याचिका दायर की है. सांसद की याचिका में UPI डेटा को असुरक्षित बताया गया है.
वैक्सीन के इमरजेंसी यूज पर को लेकर आज 8 राज्यों के CM के साथ बात कर सकते हैं पीएम
केंद्र सरकार ने जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन को लोगों तक पहुंचाने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. केंद्र सरकार कोविड-19 वैक्सीन के इमरजेंसी यूज पर भी विचार कर रही है. इसके लिए आज पीएम मोदी आठ राज्यों से मुख्यमंत्रियों से बात कर सकते हैं.
देश के कई राज्यों में आज बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में आज से बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है. विभाग ने बुलेटिन में बताया कि दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भी 25 से 26 नवंबर तक बारिश हो सकती है.
कॉमेडियन भारती सिंह की जमानत पर होगी आज सुनवाई
मुंबई की एक अदालत ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को चार दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने घर से गांजा बरामद होने पर दोनों को गिरफ्तार किया था. वहीं सोमवार को जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आज कोर्ट में पेशी
फिल्म एक्टर्स कंगना रनौत को आज कोर्ट में पेश होना है. हालांकि उनके कोर्ट में आने को लेकर कई तरह की अटकलें चल रही हैं. लेकिन वो कोर्ट पहुंचेंगी या नहीं, इस पर अब भी संशय बना हुआ है.