1. जूडा से सीएम शिवराज की मुलाकात
आज मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टर्स से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुलाकात कर सकते हैं. देर रात 2 बजे जूनियर डॉक्टर्स की चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से भी मुलाकात हुई थी. जिसके बाद ऐसी संभावना है कि अब सीएम शिवराज खुद जूडा से बात करेंगे. जल्द ही जूडा की हड़ताल भी खत्म हो सकती है.
2. मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन का विरोध
आज मध्य प्रदेश में मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन भी काली पट्टी बांधकर विरोध करेगा. सूत्रों के मुताबिक, जूडा के समर्थन में मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन विरोध करने वाला है. प्रदेश में जूडा की हड़ताल का आज 8वां दिन है.
3. कमलनाथ से SIT करेगी पूछताछ !
आज पूर्व सीएम कमलनाथ के राजधानी भोपाल आने की संभावना है. कमलनाथ से SIT पूछताछ कर सकती है. हनी ट्रैप मामले में पेन ड्राइव के मुद्दे पर एसआईटी के पूछताछ करने की संभावना है.
4. ऑक्सीजन प्लांट को लेकर सीएम की बैठक
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 बजे अपने निवास पर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. बैठक में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट और एएसयू प्लांट की स्थापना के लिए पूंजी निवेश प्रस्तावों पर चर्चा होगी. जिसमें बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
5. सीएम करेंगे कोरोना की समीक्षा
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान वह प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे. अनलॉक में प्रशासन की तरफ से दी जा रही रियायत को लेकर भी मंथन हो सकता है.
6. शुरू हो सकती है अंतरराज्यीय बस सेवा
मध्य प्रदेश में दोबारा अंतरराज्यीय बस परिवहन शुरू हो सकता है. आज इस संबंध में शासन-प्रशासन की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. जिसमें आगे अंतरराज्यीय बस परिवहन शुरू करना है या नहीं उसपर फैसला होगा. बता दें, इससे पहले 7 जून तक सरकार ने बस परिवहन पर रोक लगा रखी थी.
7. इंदौर के होलसेल बाजारों को मिलेगी आंशिक राहत
आज से इंदौर में चार होलसेल बाजारों को आंशिक राहत मिलेगी. होलसेल व्यापारी आज से तीन दिन तक अपना माल डिस्पेच कर सकेंगे. कोरोना कर्फ्यू के काफी समय बाद होलसेल व्यापारियों को रियायत दी गई है. ताकि उनका थोड़ा नुकसान कम हो सके.
8. आज से शिक्षक भर्ती का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन
आज से मध्य प्रदेश में उच्च माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू होने वाली है. आज से शिक्षक भर्ती का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन शुरू होने जा रहा है. प्रदेश के 30 हजार अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच होगी.
9. प्री मॉनसून का दिखेगा असर
आज मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक प्री मॉनसून का प्रदेश में असर दिख सकता है. बता दें, 15 जून से मॉनसून शुरू हो जाएगा. जिसको लेकर प्रशासन की तरफ से भी तैयारियां भी शुरू कर दी गई है.
10. विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
आज विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य है लोगों को दूषित भोजन के प्रति जागरूक करना. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक हर साल लाखों लोगों की मौत दूषित भोजन खाने से हो जाती है. प्रतिदिन लोग कई सारे खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं. लोगों में इस ओर जागरूकता लाने के लिए विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया जाता है.