भोपाल। नवनियुक्त बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर बीजेपी के बड़े नेता मौके पर मौजूद रहे. वीडी शर्मा ने कहा कि उन्होंने पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह से लगातार मार्गदर्शन लिया है. प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि राकेश सिंह ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, वो उसे बखूबी निभाएंगे.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने रानी कमलापति का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण अनुसूचित जनजाति का अपमान किया है, इसका बदला कमलनाथ से लेंगे.
पूर्व सीएम ने शिवाजी महाराज पर बोलते हुए कि प्रदेश में बड़े-बड़े महापुरुषों का अपमान किया जा रहा है. शिवराज ने कहा कि 15 साल हमने सरकार चलाई है. हमें उजाड़ मध्यप्रदेश मिला था, एक-एक ईंट रखकर मध्यप्रदेश को बनाया, लेकिन नई सरकार चील-कौओं की तरह मध्य प्रदेश को नोच-नोचकर खा रही है.
वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी के लिए यह दिन उल्लास का दिन है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह वीडी शर्मा को इस मौके पर बहुत-बहुत बधाई देते हैं. नरेद्र सिंह तोमर ने कहा कि अभी तक वीडी शर्मा ने अपनी सभी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाया है.