भोपाल। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे वीडी शर्मा का हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. हजारों की संख्या में कार्यकताओं ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन से रैली निकाली. रैली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और युवा मोर्चा के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए.
ढोल नगाड़ों के साथ रैली हबीबगंज से बीजेपी ऑफिस के लिए निकली, रैली में कार्यकर्ताओं के साथ विधायक कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा, विश्वास सांरग सहित युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे भी उपस्थित रहे.