भोपाल। आज रात 12 बजे के बाद नए साल का जश्न पूरी दुनिया में मनाया जाएगा. इसी कड़ी में राजधानी में भी खास तैयारियां की गईं हैं. खास बात ये है कि यहां के मौसम को देखते हुए इस बार नए साल का जश्न मनाने वाले सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है.
पर्यटकों का कहना है कि शहर का मौसम बहुत अच्छा होता है. साथ ही यहां का माहौल भी अच्छा रहता है. वो परिवार के साथ आकर नए साल का जश्न मना सकते हैं. शहर में बड़े तालाब और लेक व्यू का नजारा बहुत ही शानदार है. लिहाजा यहां आकर नए साल का स्वागत करना खास होता है. वहीं कुछ पर्यटकों का मानना है कि यहां के मौसम में बहुत ठंडक है. जिससे ऐसा लगता है कि वे कश्मीर में हैं.
बता दें कि शहर में आज और कल कई जगहों पर नए साल को लेकर खास तैयारियां की गईं हैं. जिसके तहत म्यूजिक-संगीत के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने भी खास तौर पर जश्न-ए-भोपाल का आयोजन किया है.