विश्व बाल दिवस पर देश की प्रमुख इमारत होंगी जगमग
यूनिसेफ आज विश्व बाल दिवस मनाएगा. इस दौरान बच्चों के अधिकारों के समर्थन के लिए राष्ट्रपति भवन समेत देश की प्रमुख इमारतों को नीली रोशनी से सजाया जाएगा.
ग्वालियर में कांग्रेस आज सभी 12 ब्लाकों में ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला फूंकेगी.
ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर आज बड़े स्तर कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराएंगी.
मध्यप्रदेश में आज से कक्षा 9 से 12वीं के छात्रों के लिए संशोधन परीक्षा
सरकारी स्कूलों के कक्षा 9-12 के छात्रों के लिए छमाही परीक्षा आज से आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा को रिवीजन टेस्ट का नाम दिया जा रहा है. ये टेस्ट ओपन बुक पैटर्न पर आयोजित किए जाएंगे. छमाही परीक्षा 28 नवंबर तक चलेगी.
कोरोना के चलते अहमदाबाद में आज रात नौ बजे से कर्फ्यू
गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते आज रात नौ बजे से कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा. यह कर्फ्यू सोमवार सुबह छह बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान सिर्फ दूध और दवा की दुकानें खुल सकेंगी.
हरियाणा में Covaxin के तीसरे चरण का ट्रायल आज से
कोरोना वायरस की संभावित वैक्सीन 'कोवैक्सीन' के तीसरे चरण का ट्रायल आज से हरियाणा में शुरू हो रहा है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इसे लगवाने का आग्रह किया है. पीजीआई रोहतक के चिकित्सको की टीम की निगरानी में अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में भाजपा के 67 वर्षीय नेता को आज यह टीका लगाया जाएगा.
सीएम हेमंत सोरेन नेतरहाट दौरे का आज दूसरे दिन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरे परिवार के साथ तीन दिवसीय निजी दौरे पर हजारीबाग के नेतरहाट गए हैं. जहां आज सीएम स्थानीय ग्रामीणों को कंबल का वितरण करेंगे. सीएम नेतरहाट स्थित प्रसिद्ध मैगनोलिया पॉइंट से सूर्यास्त और सूर्योदय का नजारा भी देखेंगे.
सुल्तानपुर के सांसद वरुण गांधी आज आएंगे पीलीभीत
सुल्तानपुर से भाजपा सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे पर आज पीलीभीत जाएंगे. इस दौरान सुबह 09.30 बजे खमरिया तिराहे पर कार्यकर्ता वरूण गांधी का स्वागत करेंगे. कई गांवों में जनसभा के बाद 21 नवंबर को वह दिल्ली लौटेंगे.
जेएफसी का ईस्ट बंगाल से अभ्यास मैच आज से
इंडियन सुपरलीग (आईएसएल) के सातवें संस्करण के लिए जमशेदपुर फुटबॉल क्लब (जेएफसी) के खिलाड़ियों ने गोवा में अभ्यास शुरू कर दिया है. जेएफसी का अगला प्री सीजन फ्रेंड्ली मैच आज ईस्ट बंगाल से होगा.
शिक्षकों से रूबरू होंगे रमेश पोखरियाल निशंक
धनबाद में आज ऑनलाइन बाल अधिकार दिवस मनाया जाएगा. आज होने वाले बाल अधिकार दिवस से एक सप्ताह तक कार्यक्रम का आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान बाल अधिकार और जलवायु परिवर्तन विषय पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे.