ETV Bharat / state

RSS प्रमुख मोहन भागवत का भोपाल दौरा, पदाधिकारियों को सौंपी नई जिम्मेदारी - सर संघ संचालक मोहन भागवत

संघ प्रमुख मोहन भागवत के भोपाल दौरे का असर दिखने लगा है और इस दौरान कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के जिम्मेदारियों में परिवर्तन किया गया है, तो वहीं कुछ लोगों को नई जिम्मेदारी भी दी गई हैं. अब संघ में उच्चस्तर पर भी पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों में परिवर्तन देखने को मिलेगा.

Sir Sangh Director Mohan Bhagwat
सर संघ संचालक मोहन भागवत
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 10:18 PM IST

भोपाल। इन दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत के राजधानी भोपाल के दौरे पर हैं, भागवत के दौरे को जहां आगामी उचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है तो वहीं अब उनके दौरे का असर दिखने लगा है और इस दौरान कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के जिम्मेदारियों में परिवर्तन किया गया है. वहीं कुछ लोगों को नई जिम्मेदारी भी दी है. अब संघ में उच्च स्तर पर भी पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों में परिवर्तन देखने को मिलेगा.

सर संघ संचालक ने पदाधिकारियों को सौंपी नई जिम्मेदारी

आरएसएस के पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

सुरेश जैन - समिधा कार्यालय प्रमुख एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य से क्षेत्र सब व्यवस्था प्रमुख बनाए गए.

हेमंत सेठिया - प्रांत शारीरिक प्रमुख व राजगढ़ विभाग कार्यवाह से मध्य भारत प्रांत सह कार्यवाह.

धनराज - भोजपुर जिला प्रचारक से प्रांत सह घोष प्रमुख केंद्र ग्वालियर.

मुकेश दीक्षित - क्षेत्र दतिया जिला प्रचारक से प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एवं संविदा कार्यालय प्रमुख.

जितेंद्र राठौर - प्रांत धर्म जागरण प्रमुख.

ओमप्रकाश सिसोदिया - प्रांत प्रचार प्रमुख केंद्र विदिशा से भोपाल.

कृपाल सिंह - शालेय कार्य प्रमुख केंद्र ग्वालियर से विदिशा.

विभाग प्रचारक
सुरेंद्र सिंह - नर्मदा पुरम विभाग से मुरैना विभाग प्रचारक.

शिव शंकर सिंह - प्रांत सह बौद्धिक प्रमुख से अब नर्मदा और विभाग प्रचारक.

इसके साथ ही मनीष उपाध्याय अब मध्यप्रदेश हिंदू जागरण मंच का काम देखेंगे, तो वहीं राजेश भार्गव संभाग संगठन मंत्री हिंदू जागरण मंच भोपाल की अब मालवा प्रांत में होंगे.

बता दें सात अगस्त को प्रचारक योजना की बैठक और रविवार को प्रांत टोली की बैठक के बाद अब संघ प्रमुख की अनुमति के बाद सभी पदाधिकारियों की नई जिम्मेदारी तय की गई है.

भोपाल। इन दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत के राजधानी भोपाल के दौरे पर हैं, भागवत के दौरे को जहां आगामी उचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है तो वहीं अब उनके दौरे का असर दिखने लगा है और इस दौरान कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के जिम्मेदारियों में परिवर्तन किया गया है. वहीं कुछ लोगों को नई जिम्मेदारी भी दी है. अब संघ में उच्च स्तर पर भी पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों में परिवर्तन देखने को मिलेगा.

सर संघ संचालक ने पदाधिकारियों को सौंपी नई जिम्मेदारी

आरएसएस के पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

सुरेश जैन - समिधा कार्यालय प्रमुख एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य से क्षेत्र सब व्यवस्था प्रमुख बनाए गए.

हेमंत सेठिया - प्रांत शारीरिक प्रमुख व राजगढ़ विभाग कार्यवाह से मध्य भारत प्रांत सह कार्यवाह.

धनराज - भोजपुर जिला प्रचारक से प्रांत सह घोष प्रमुख केंद्र ग्वालियर.

मुकेश दीक्षित - क्षेत्र दतिया जिला प्रचारक से प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एवं संविदा कार्यालय प्रमुख.

जितेंद्र राठौर - प्रांत धर्म जागरण प्रमुख.

ओमप्रकाश सिसोदिया - प्रांत प्रचार प्रमुख केंद्र विदिशा से भोपाल.

कृपाल सिंह - शालेय कार्य प्रमुख केंद्र ग्वालियर से विदिशा.

विभाग प्रचारक
सुरेंद्र सिंह - नर्मदा पुरम विभाग से मुरैना विभाग प्रचारक.

शिव शंकर सिंह - प्रांत सह बौद्धिक प्रमुख से अब नर्मदा और विभाग प्रचारक.

इसके साथ ही मनीष उपाध्याय अब मध्यप्रदेश हिंदू जागरण मंच का काम देखेंगे, तो वहीं राजेश भार्गव संभाग संगठन मंत्री हिंदू जागरण मंच भोपाल की अब मालवा प्रांत में होंगे.

बता दें सात अगस्त को प्रचारक योजना की बैठक और रविवार को प्रांत टोली की बैठक के बाद अब संघ प्रमुख की अनुमति के बाद सभी पदाधिकारियों की नई जिम्मेदारी तय की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.