भोपाल। प्रदेश में पिछले दस दिनों से बिजली की अधिकतम मांग 14,000 मेगावाट के ऊपर पहुंच गया है. बीते 4 दिसंबर को बिजली की अधिकतम मांग का नया रिकॉर्ड बना है. एमपी में बिजली की सप्लाई और डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. हाल ही में बिजली के सेक्टर में अब तक सबसे ज्यादा यानी 14,856 मेगावाट बिजली की मांग दर्ज हुई है.
मध्य प्रदेश में 4 दिसंबर को सबसे ज्यादा बिजली मांग का नया रिकॉर्ड बना है और यह रिकॉर्ड बिजली के इतिहास में सबसे ज्यादा रहा है. 4 दिसंबर को 14,856 मेगावाट बिजली की डिमांड दर्ज हुई है. यही नहीं पिछले 10 दिन से लगभग बिजली की अधिकतम डिमांड 14,000 मेगा वाट लगातार दर्ज हो रही है. पिछले साल की बात करें तो 3 फरवरी को प्रदेश में बिजली की अधिकतम मांग 14,555 मेगावाट दर्ज हुई थी. जहां इस साल 1 दिसंबर को 12,036 मेगावाट, 2 दिसंबर को 14,403 मेगावाट 3 दिसंबर को 14,515 मेगावाट और 4 दिसंबर को 14,856 मेगावाट बिजली की मांग दर्ज हुई है.
किस क्षेत्र में कितनी बिजली की डिमांड
- मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (इंदौर-उज्जैन संभाग) 6,077 मेगावाट दर्ज हुई.
- मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (भोपाल, ग्वालियर संभाग) 4,752 मेगावाट दर्ज हुई.
- मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (जबलपुर, सागर, रीवा संभाग) 4,028 मेगावाट दर्ज हुई.
दरअसल पिछले कई सालों से बिजली विभाग बेहतर प्रबंधन और नेटवर्क के चलते बिजली की आपूर्ति और सप्लाई को लेकर काम कर रही है. जिससे कि बिजली सप्लाई में बिना किसी व्यवधान के विभाग बिजली सप्लाई कर सके. यही कारण है कि अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा बिजली की डिमांड 14,856 मेगावाट पहुंची है.