ETV Bharat / state

MP में मिला डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला केस: 65 साल की महिला में हुई पुष्टि, vaccinate हो चुकी है महिला - corona mp

राजधानी भोपाल में डेल्टा प्लस वेरिएंट (delta plus variant) का पहला मामला सामने आया है. संक्रमण का नए वेरिएंट भोपाल के बरखेड़ा पठानी में रहने वाली 65 वर्षीय महिला में मिला है. नए वेरिएंट मिलने पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग(vishwas sarang) ने कहा कि एनसीडीसी में जो सैंपल गए थे एक रिपोर्ट में नया वेरिएंट मिला है जिसकी स्टडी की जा रही है.

new delta plus variant found in bhopal
भोपाल में मिला डेल्टा प्लस वेरिएं का पहला केस
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 1:57 PM IST

भोपाल(bhopal)। कोरोना के नया डेल्टा प्लस वेरिएंट (delta plus variant) खतरा बढ़ गया है देश में इसके लगातार मामले सामने आ रहे हैं. भोपाल में भी एक 65 वर्षीय महिला में इसके लक्षण मिले हैं. इधर चिकित्सा शिक्षा मंत्री चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग(vishwas sarang) ने कहा है की महिला का इलाज चल रहा है. उसे पहले ही वैक्सीन लग चुकी है.

राजधानी में सामने आया डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला केस

डेल्टा प्लस वैरिएंट के देश में अभी बहुत कम मामले सामने आए हैं. लेकिन संक्रमण बढ़ने में देर नहीं लगती. इस पर मानोक्लोनल एंटीबॉडी से भी फायदा नहीं होता. भोपाल के बरखेड़ा पठानी में रहने वाली 65 वर्षीय महिला में इसके लक्षण मिले हैं. स्वास्थ्य टीम इस पूरे मामले की जांच कर रहे है. इधर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है एनसीडीसी में जो सैंपल गए थे एक रिपोर्ट में नया वेरिएंट मिला है जिसकी स्टडी की जा रही है.प्रदेश में लगातार टेस्टिंग की जा रही है. जिससे नए वेरिएंट के बारे में पता चल सके. एनसीडीसी ने सूचना दी है बरखेड़ा पठानी क्षेत्र की 65 वर्षीय महिला में डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला है. महिला का इलाज चल रहा है. मरीज को वैक्सीन भी लग चुकी है.

मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह को बताया गद्दार, कहा- खाते हिंदुस्तान की, गाते पाकिस्तान की

राजधानी की 65 साल की बुजुर्ग महिला में सामने आया संक्रमण का नया वेरिएंट


इधर महा वैक्सीनेशन अभियान पर सारंग ने कहा कि 21 जून से प्रदेश में महाअभियान वैक्सीनेशन को लेकर किया जायेगा. सीएम के नेतृत्व में मंत्री सांसद , विधायक सभी इस अभियान में शामिल होंगे.मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस अभी भी वैक्सीन को लेकर अफवाह फैला रही है. कांग्रेस हमेशा देश को तोड़ने का काम करती है. इनका डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट काम करता है. कांग्रेस सम्पूर्ण मानव जाति के खिलाफ अपराध कर रही है.


डेल्टा प्लस वेरिएंट हो सकता है घातक

देश में संक्रमण अभी सिर्फ छह मामले सामने आए हैं. दुनिया में 150 से कम मामले हैं. यह डेल्टा वैरिएंट ही है. अभी यह कहना गलत होगा कि यह डेल्टा प्लस ज्यादा संक्रामक या घातक है. इसकी वजह यह कि देश में अभी सिर्फ छह मामले मिले हैं. इस आधार पर कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया . तमिलनाडु समेत कुछ राज्यों में डेल्टा प्लस के मामले ज्यादा सामने आए हैं.

भोपाल(bhopal)। कोरोना के नया डेल्टा प्लस वेरिएंट (delta plus variant) खतरा बढ़ गया है देश में इसके लगातार मामले सामने आ रहे हैं. भोपाल में भी एक 65 वर्षीय महिला में इसके लक्षण मिले हैं. इधर चिकित्सा शिक्षा मंत्री चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग(vishwas sarang) ने कहा है की महिला का इलाज चल रहा है. उसे पहले ही वैक्सीन लग चुकी है.

राजधानी में सामने आया डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला केस

डेल्टा प्लस वैरिएंट के देश में अभी बहुत कम मामले सामने आए हैं. लेकिन संक्रमण बढ़ने में देर नहीं लगती. इस पर मानोक्लोनल एंटीबॉडी से भी फायदा नहीं होता. भोपाल के बरखेड़ा पठानी में रहने वाली 65 वर्षीय महिला में इसके लक्षण मिले हैं. स्वास्थ्य टीम इस पूरे मामले की जांच कर रहे है. इधर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है एनसीडीसी में जो सैंपल गए थे एक रिपोर्ट में नया वेरिएंट मिला है जिसकी स्टडी की जा रही है.प्रदेश में लगातार टेस्टिंग की जा रही है. जिससे नए वेरिएंट के बारे में पता चल सके. एनसीडीसी ने सूचना दी है बरखेड़ा पठानी क्षेत्र की 65 वर्षीय महिला में डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला है. महिला का इलाज चल रहा है. मरीज को वैक्सीन भी लग चुकी है.

मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह को बताया गद्दार, कहा- खाते हिंदुस्तान की, गाते पाकिस्तान की

राजधानी की 65 साल की बुजुर्ग महिला में सामने आया संक्रमण का नया वेरिएंट


इधर महा वैक्सीनेशन अभियान पर सारंग ने कहा कि 21 जून से प्रदेश में महाअभियान वैक्सीनेशन को लेकर किया जायेगा. सीएम के नेतृत्व में मंत्री सांसद , विधायक सभी इस अभियान में शामिल होंगे.मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस अभी भी वैक्सीन को लेकर अफवाह फैला रही है. कांग्रेस हमेशा देश को तोड़ने का काम करती है. इनका डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट काम करता है. कांग्रेस सम्पूर्ण मानव जाति के खिलाफ अपराध कर रही है.


डेल्टा प्लस वेरिएंट हो सकता है घातक

देश में संक्रमण अभी सिर्फ छह मामले सामने आए हैं. दुनिया में 150 से कम मामले हैं. यह डेल्टा वैरिएंट ही है. अभी यह कहना गलत होगा कि यह डेल्टा प्लस ज्यादा संक्रामक या घातक है. इसकी वजह यह कि देश में अभी सिर्फ छह मामले मिले हैं. इस आधार पर कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया . तमिलनाडु समेत कुछ राज्यों में डेल्टा प्लस के मामले ज्यादा सामने आए हैं.

Last Updated : Jun 17, 2021, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.