भोपाल। मध्यप्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना अब अपने पैर पसार रहा है. सोमवार को प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 26 पाई गई जबकि एक्टिव केसों की संख्या 101 हो गई है. सर्दी-खांसी के साथ बुखार के मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एक दिन पहले ही मध्यप्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 35 पहुंच गई थी.
बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या: मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. भोपाल में 14, इंदौर में 5, जबलपुर में 4 और ग्वालियर में 3 नए मरीज मिले हैं. इसके पहले 35 मरीज मिले थे और अगले दिन सोमवार को 26 पॉजिटिव मिले हैं. इस हिसाब से एक्टिव केसों की संख्या 101 हो गई है. इसी के साथ राजगढ़ के सांसद रोडमल नागर भी कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं. उन्होंने अपनी कोविड रिपोर्ट फेसबुक पर पोस्ट की है. लोगों से कोविड के लक्षण दिखाई देने पर जांच कराने और पॉजिटिव पाए जाने पर डॉक्टर से परामर्श लेकर इलाज शुरू करने समेत खुद को क्वारेंटाइन करने की सलाह भी उन्होंने पोस्ट पर दी है.
अस्पतालों में होगी मॉक ड्रिल: अप्रैल और गर्मी आते-आते कोरोना के मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा होने लगा है. इसको देखते हुए 10 और 11 अप्रैल को प्रदेश भर में मॉक ड्रिल की जाएगी और देखा जाएगा कि आइसोलेशन बेड के साथ ही ऑक्सीजन प्लांट की क्या स्थिति है. इन सभी मॉक ड्रिल की रिपोर्ट 11 अप्रैल शाम को कोविड-19 इंडिया पोर्टल पर अपलोड की जाएगी.
कोरोना से जुड़ी अन्य खबरें: |
कोरोना और ओमीक्रोन से रहे सतर्क: कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या देखकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि लगातार सर्दी जुखाम के साथ ही कोरोना का वायरस लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. देश के कई राज्यों में ओमीक्रोन के नए वेरिएंट ने अपने पैर पसार लिए हैं. इसके मरीज भी बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं.