भोपाल। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के भूमि पूजन में पहुंची सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर व्यापारियों पर बिगड़ गईं. उन्होंने ये तक कह दिया कि आप वोट देकर नेताओं को खरीद नहीं लेते. विकास कार्य करना जन प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है, लेकिन आप लोग भी सचेत हो जाइए. अगर आप आगे नहीं आएंगे तो सांसद भी आपकी कोई मदद नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि अपना काम करते हैं. व्यापारी वर्ग के विकास की बात की जाती है तो उनका भी कर्तव्य है कि वो भी जनप्रतिनिधियों के साथ खड़े रहें.
भूमिपूजन कार्यक्रम में व्यापारियों को दी हिदायत
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर शहर के न्यू मार्केट इलाके में नए व्यावसायिक परिसर के भूमिपूजन के कार्यक्रम में पहुंची थीं. इस कार्यक्रम में मंच पर जब वो संबोधन करने पहुंची तो उन्होंने कार्यक्रम में आए व्यापारियों को खरी-खरी सुना दी. सांसद ने व्यापारियों को जागरूक रहने की हिदायत दी है. उनका कहना है कि क्योंकि विकास कार्यों में उनकी सहभागिता ज्यादा रहती है. बीजेपी सदैव आपके साथ है. आज जो भूमि पूजन हुआ वो व्यापारियों के विकास के लिए है. आप प्रदेश के विकास में योगदान दें. अब तक यहां का विकास रूका हुआ था, क्योंकि व्यापारी वर्ग जागरूक नहीं था, कांग्रेस ने इसका हमेशा फायदा उठाया है. अब नए प्रगति के मार्ग खुल गए हैं, कोई सरकारी योजना बनती तो आगे आएं और उसमें सहयोगी बनें.
'विध्वंस नव-निर्माण लेकर आएगा'
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि जब नव निर्माण की बात आती है तो प्रकृति भी उसमें सहयोग करती है. दुकानों में आग लगी, लोगों को कष्ट भी उठाना पड़ा. लेकिन हमें इसका दुख नहीं मनाना चाहिए. कभी-कभी ऐसे विध्वंस नव र्निमाण लेकर आता है.
व्यावसायिक परिसर का निर्माण
न्यू मार्केट में नगर निगम द्वारा दो करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से व्यावसायिक परिसर का निर्माण किया जा रहा है. जिसका बुधवार को भूमि पूजन किया गया. इस मौके पर सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, पूर्व महापौर आलोक शर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे.